https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

Adobe Photoshop 2020 Drawing and Type Tools | Photoshop 2020 Complete Hindi Notes

Updated:

हेल्लो दोस्तों पीछले पोस्ट में मैंने आपको फोटोशॉप 2020 के Retouching and Painting Tools के अन्दर 25 टूल्स को बताया था, इस पोस्ट में हम लोग फोटोशॉप के सभी Drawing and Type Tools के बारे में जानेंगे।
Drawing and Type Tools के अन्दर 21 टूल्स आते है जो निम्नलिखित है- तो चलिए आज का आर्टिकल स्टार्ट करते है।

यदि आपने पिछले नोट्स को नहीं पढ़ा है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जरुर पढ़ें।


Adobe Photoshop 2020 Drawing and Type Tools | Photoshop 2020 Complete Hindi Notes

Drawing and Type Tools
1. Pen Tool * (P)
Pen Tool Icon
पेन टूल का इस्तेमाल परफेक्ट और सटीकता से सिलेक्शन बनाने, वेक्टर या शेप बनाने के लिए इस्तेमाल करते है।
2. Freeform Pen Tool (P)
Freeform Pen Tool Icon
ये टूल हमें freehand ड्रा करने के लिए दिया गया है जिसका इस्तेमाल करके हम पाथ या शेप बना सकते है, इसमें एंकर पॉइंट अपने आप ऐड हो जाता है।
3. Curvature Pen Tool (P)
Curvature Pen Tool Icon
इस टूल से हम बहुत ही आसानी से कर्वे लाइन ड्रा कर सकते है। इस टूल को सबसे पहले Photoshop CC 2018 में लाया गया था।
4. Add Anchor Point Tool
Add Anchor Point Tool Icon
इस टूल से एडिशनल एंकर पॉइंट को ऐड कर सकते है।
5. Delete Anchor Point Tool
Delete Anchor Point Tool Icon
इस टूल से हम किसी existing एंकर पॉइंट को डिलीट कर सकते है।
6. Convert Point Tool
Convert Point Tool Icon
इस टूल का इस्तेमाल कर्व या स्मूथ एंकर पॉइंट को कार्नर पॉइंट बनाने के लिए होता है।
7. Horizontal Type Tool * (T)
Horizontal Type Tool Icon
इसे स्टैण्डर्ड टाइप टूल भी कहा जाता है, इसका उपयोग इमेज पर टेक्स्ट लिखने के लिए किया जाता है।
8. Vertical Type Tool (T)
Vertical Type Tool Icon
ये भी बिलकुल ऊपर वाले टूल की तरह काम करता है, लेकिन इसमें टेक्स्ट ऊपर से नीचे की ओर लिखा जाता है।
9. Vertical Type Mask Tool (T)
Vertical Type Mask Tool Icon
इस टूल का इस्तेमाल वर्टीकल मास्क टेक्स्ट लिखने के लिए होता है।
10. Horizontal Type Mask Tool (T)
Horizontal Type Mask Tool Icon
ये टूल वर्टीकल मास्क टूल की तरह काम करता है, लेकिन इसमें टेक्स्ट बाएँ से दाएँ की ओर लिखा जाता है।
11. Path Selection Tool * (A)
Path Selection Tool Icon
इस टूल से आप किसी भी शेप या पेन टूल से बनी शेप को सेलेक्ट करके मूव कर सकते हैं।
12. Direct Selection Tool (A)
Direct Selection Tool Icon
इस टूल से भी शेप को सेलेक्ट किया जाता है, और उसके आउटलाइन यानि पाथ को एडिट करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
13. Rectangle Tool * (U)
Rectangle Tool Icon
इस टूल से रेक्टेंगल शेप ड्रा कर सकते हैं।
14. Ellipse Tool (U)
Ellipse Tool Icon
इस टूल के माध्यम से आप वृत्त (Circle) या अंडाकार (Oval) शेप बना सकते हैं।
15. Triangle Tool (U)
Triangle Tool Icon
इस टूल के मदद से ट्रायंगल शेप बना सकते हैं।
16. Polygon Tool (U)
Polygon Tool Icon
इस टूल से पोलिगोनल शेप बना सकते हैं।
17. Line Tool (U)
Line Tool Icon
इस टूल के मदद से स्ट्रेट लाइन खींच सकते हैं।
18. Custom Shape Tool (U)
Custom Shape Tool Icon
प्रॉपर्टी बार से कस्टम शेप में से कोई भी शेप ड्रा कर सकते हैं।
19. Hand Tool * (H)
Hand Tool Icon
इमेज को दाएँ-बाएँ या ऊपर-नीचे करने के लिए इस टूल का उपयोग करते हैं।
20. Rotate View Tool (R)
Rotate View Tool Icon
इमेज को किसी भी एंगल पर रोटेट करके देखने के लिए इस टूल का इस्तेमाल किया जाता है।
21. Zoom Tool * (Z)
Zoom Tool Icon
इस टूल के मदद से इमेज को Zoom in (बड़ा) और Zoom Out (छोटा) करके देखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।


आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com