हेल्लो दोस्तों पीछले पोस्ट में मैंने आपको फोटोशॉप 2020 का Crop and Slice tool के अन्दर 5 टूल्स को बताया था, इस पोस्ट में हम लोग फोटोशॉप के सभी मेज़रमेंट टूल के बारे में जानेंगे।
Measurement Tools के अन्दर 6 टूल्स आते है जो निम्नलिखित है- तो चलिए आज का आर्टिकल स्टार्ट करते है।
यदि आपने पिछले नोट्स को नहीं पढ़ा है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जरुर पढ़ें।
- Introduction to Photoshop 2020 Hindi Notes
- Move tool to Magic Wand Tool (Selection tool of Photoshop 2020)
- Crop tool to Frame tool (Crop and slice tools of Photoshop 2020)
Measurement Tools | ||
---|---|---|
1. |
Eyedropper Tool * (I)
|
इस टूल के मदद से आप किसी भी भाग का कलर अपने foreground कलर बॉक्स में रख सकते है। |
2. |
3D Material Eyedropper Tool (I)
|
फोटोशॉप के अन्दर यदि आप किसी भी 3D मॉडल को इन्सर्ट करते है और उसका कलर सेलेक्ट करना चाहते है तो इस टूल का इस्तेमाल कर सकते है। |
3. |
Color Sampler Tool (I)
|
इस टूल का इस्तेमाल कलर सैंपल लेने के लिए किया जाता है इसमें आप maximum ४ सैंपल ले सकते है, यह सैंपल लिए हुए भाग का कलर वैल्यू को दिखता है जिसे देखने के लिए आपको फोटोशॉप इन्फो पैनल में जाना होगा या फिर आप शॉर्टकट किये के तौर पर F8 इस्तेमाल भी कर सकते है। |
4. |
Ruler Tool (I)
|
इस टूल के नाम से ही पता चल गया होगा की इसका क्या काम है, इस टूल से आप इमेज को माप सकते है उसका एंगल भी देख सकते है बस आपको इसे ड्रैग करना होता है और उसका डिटेल आपको आप्शन बार में देखने को मिल जाता है। |
5. |
Note Tool (I)
|
इस टूल का इस्तेमाल फोटो पर नोट लिखने के लिए किया जाता है ये सिर्फ आपको याद रहे इसलिए लिखा जाता है, जैसे यदि आप किसी दुसरे फोटो पर काम कर रहे है और कोई आपको दूसरा फोटो देकर बोले की इसका बैकग्राउंड बदलना है फोटो साफ़ करना है और अन्य चीज़े तो आप बिजी है तो आप इस टूल का इस्तेमाल करके इमेज की उस भाग पर क्लिक करके नोट में लिख देंगे तो याद रहेगा, या यदि आपके जगह कोई और काम करने बैठा तो उसे पता चल जायेगा की इस फोटो में क्या करना है। इसे हटाने के लिए आप्शन बार से क्लियर बटन को दबाएँ। |
6. |
Count Tool (I)
|
इस टूल का इस्तेमाल मैन्युअली काउंटिंग करने के लिए किया जाता है, जैसे यदि आप किसी भी फोटो में किसी ऑब्जेक्ट को एक-एक करके गिनते है तो उसके जगह इस टूल को लेकर बस ऑब्जेक्ट के ऊपर क्लिक करते जाइये ये काउंट करते जायेगा, आप जितने बार क्लिक करेंगे ये उतना बार नंबर को एक-एक करके बढ़ाते जायेगा, इसे भी क्लियर करने के लिए आप्शन बार में क्लियर बटन पर क्लिक करें। |
Nice article thanks you for sharing good Information Visit for Free Tools
जवाब देंहटाएं