https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

Photoshop 2020 File Menu Hindi Notes | Photoshop 2020 Step by Step Guide

Updated:

Photoshop 2020 - File Menu की पूरी जानकारी
Photoshop 2020 File Menu Hindi Notes | Photoshop 2020 Step by Step Guide

Photoshop 2020 v21- File Menu की पूरी जानकारी हिंदी में

Adobe Photoshop 2020 के File Menu में कई महत्वपूर्ण Options होते हैं, जो फाइल बनाने, खोलने, सेव करने, एक्सपोर्ट और ऑटोमेशन के लिए Use किए जाते हैं। यहाँ पर सभी आप्शन की पूरी जानकारी दी गई है।

1. New (Ctrl+N): नई फाइल या डॉक्यूमेंट बनाने के लिए इस आप्शन का उपयोग किया जाता है। इसमें साइज, रिज़ॉल्यूशन, कलर मोड आदि सेट कर सकते हैं।

2. Open (Ctrl+O): पहले से बनी हुई किसी इमेज या PSD फाइल को खोलने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल किया जाता है।

3. Browse in Bridge (Alt+Ctrl+O): Adobe Bridge के माध्यम से फाइलों को व्यवस्थित (Manage) और खोज (Browse) करने के लिए इस Option का उपयोग किया जाता है।

4. Open As (Alt+Shift+Ctrl+O): यह आप्शन किसी भी फाइल को किसी अन्य फॉर्मेट में खोलने के लिए प्रयोग किया जाता है, जैसे JPG को PSD या PNG के रूप में खोलना।

5. Open as Smart Object: इसका प्रयोग किसी भी इमेज को Smart Object के रूप में खोलने के लिए किया जाता है, जिससे फाइल का ओरिजिनल डेटा सुरक्षित रहता है और बिना क्वालिटी ख़राब किये बगैर एडिटिंग की जा सकती है।

6. Open Recent: इस आप्शन से हाल ही में यानि recently खोली गई फाइलों की लिस्ट दिखाई जाती है, जिससे उन फाइलों को जल्दी से फिर से खोला जा सकता है।

7. Close (Ctrl+W): ओपन की गई किसी भी एक फाइल को बंद करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल किया जाता है।

  1. Photoshop 7.0 All Tools Hindi Notes
  2. Photoshop 7.0 All Menu Options Hindi Notes
  3. Photoshop 2020 All Tools Hindi Notes

8. Close All (Alt+Ctrl+W): अगर एक साथ कई फाइलें खुली हुई हैं, तो इस Option से सभी फाइलों को एक क्लिक में बंद किया जा सकता है।

9. Save (Ctrl+S): किसी भी एडिट की गई फाइल को सुरक्षित (Save) करने के लिए इस Option का प्रयोग किया जाता है।

10. Save As (Shift+Ctrl+S): इस आप्शन के माध्यम से फाइल को किसी नए नाम से या किसी अन्य फॉर्मेट में सेव किया जा सकता है।

11. Export:इसके अन्दर हमें 3 आप्शन देखने को मिलते है जो निम्नलिखित है-

  • Quick Export as PNG – PNG फॉर्मेट में जल्दी सेव करने के लिए।
  • Export As – PNG, JPG, GIF या अन्य फॉर्मेट में सेव करने के लिए।
  • Save for Web (Legacy) – इमेज को किसी वेबसाइट के लिए ऑप्टिमाइज़ इमेज के रूप में सेव करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिससे फ़ास्ट लोडिंग हो सके।


12. Search Adobe Stock: Adobe Stock से इमेज, ग्राफिक्स और अन्य मीडिया फाइल्स को सर्च करने और डाउनलोड करने के लिए इस Option का उपयोग किया जाता है Basically ये एक्सटर्नल लिंक है।

13. Place Embedded: इसका इस्तेमाल किसी अन्य इमेज को Embedded करने के लिए किया जाता है, जिससे वह फाइल डॉक्यूमेंट के साथ सेव हो जाती है।

14. Place Linked: इसका इस्तेमाल किसी दूसरी इमेज को Linked रूप में जोड़ने के लिए किया जाता है, जिससे वह फाइल Photoshop डॉक्यूमेंट में जुड़े रहने के बावजूद एक्सटर्नल सोर्स से अपडेट हो सकती है।

15. Automate: इसके अंतर्गत कई ऑटोमेशन टूल्स होते हैं, जो repetitive tasks को जल्दी करने में मदद करते हैं। जैसे इमेज पर वॉटरमार्क लगाना, या किसी अन्य फॉर्मेट में सेव करने के लिए किया जा सकता है।

16. Scripts: यह एक एडवांस फीचर है जो जावास्क्रिप्ट (JavaScript) और AppleScript के जरिए Photoshop में ऑटोमेशन लाने के लिए इस्तेमाल होता है।

17. File Info (Alt+Shift+Ctrl+I): इसके माध्यम से वर्तमान डॉक्यूमेंट की पूरी जानकारी देखी जा सकती है, जैसे कि फाइल का नाम, ऑथर, कैमरा सेटिंग्स, मेटाडेटा आदि।

18. Print (Ctrl+P): इमेज या डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए इस विकल्प का उपयोग किया जाता है।

19. Print One Copy (Alt+Shift+Ctrl+P): बिना किसी प्रिंट डायलॉग बॉक्स को खोले सीधे एक कॉपी प्रिंट करने के लिए इस विकल्प का उपयोग किया जाता है।

20. Exit (Ctrl+Q): Photoshop को पूरी तरह से बंद करने के लिए इस विकल्प का उपयोग किया जाता है।

अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी तो इसे शेयर करें और अपने अनुभव कमेंट में बताएं! 😊


आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com