https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

Photoshop 2020 Edit Menu Hindi Notes | Photoshop 2020 Step by Step Guide

Updated:

Adobe Photoshop 2020 के Edit Menu का इस्तेमाल मुख्य रूप से Undo, Copy-Paste, Fill, Transform और कई अन्य एडिटिंग कार्यों के लिए किया जाता है। यहाँ सभी आप्शन की पूरी जानकारी दी गई है।

Photoshop 2020 Edit Menu Hindi Notes | Photoshop 2020 Step by Step Guide

1. Undo (Ctrl+Z): किसी भी की गई एडिट को एक स्टेप पीछे ले जाने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल किया जाता है।

2. Redo Move (Shift+Ctrl+Z): अगर आपने Undo किया है और उसे फिर से दोहराना चाहते हैं, तो इस आप्शन का इस्तेमाल करें।

3. Toggle Last State (Alt+Ctrl+Z): यह पिछली कई Undo स्टेट्स के बीच स्विच करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

4. Fade (Shift+Ctrl+F): पिछली की गई एडिटिंग के Opacity और Blend Mode को एडजस्ट करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल किया जाता है।

5. Cut (Ctrl+X): किसी Selected हिस्से (Selection) को हटाकर क्लिपबोर्ड में सेव करने के लिए इस्तेमाल करते है।

6. Copy (Ctrl+C): Selected हिस्से को कॉपी करने के लिए इस्तेमाल करते है।

7. Copy Merged (Shift+Ctrl+C): सभी लेयर्स को मिलाकर एक Merged इमेज कॉपी करने के लिए इस्तेमाल करते है।

8. Paste (Ctrl+V): क्लिपबोर्ड से कंटेंट को पेस्ट करने के लिए इस्तेमाल करते है।

9. Paste Special: इसमें कई तरह के पेस्टिंग options होते हैं, जैसे कि Paste in Place, Paste Into, और Paste Outside।

10. Clear: Selected हिस्से को डिलीट करने के लिए इस्तेमाल करते है।

11. Search (Ctrl+F): Photoshop में किसी विशेष टूल या सेटिंग को खोजने के लिए इस्तेमाल करते है।

12. Check Spelling: किसी टेक्स्ट लेयर में Spelling की जाँच करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।

13. Find and Replace Text: किसी टेक्स्ट को खोजने और उसे दूसरे टेक्स्ट से बदलने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।

14. Fill (Shift+F5): Selected Area को किसी रंग, पैटर्न या Content-Aware Fill से भरने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।

15. Stroke: Selected Area के चारों ओर एक बॉर्डर Add करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।

16. Content-Aware Fill: Photoshop AI की मदद से Selected हिस्से को ऑटोमेटिकली भरने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।

17. Content-Aware Scale (Alt+Shift+Ctrl+C): इमेज को स्केल करने के दौरान Main image जैसे की कोई ब्यक्ति, या कोई वस्तु को सुरक्षित रखने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।

18. Puppet Warp: इमेज को पिन पॉइंट्स के माध्यम से मोड़ने और एडजस्ट करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।

19. Perspective Warp: इमेज के Perspective को बदलने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।

20. Free Transform (Ctrl+T): इमेज को स्केल, रोटेट, डिस्ट्रेस और अन्य एडिटिंग करने के लिए इस आप्शन को यूज़ करते है।

Read Also

  1. Photoshop 7.0 All Tools Hindi Notes
  2. Photoshop 7.0 All Menu Options Hindi Notes
  3. Photoshop 2020 All Tools Hindi Notes


21. Transform: इसमें कई तरह के ट्रांसफॉर्मेशन option होते हैं, जैसे कि Scale, Rotate, Skew, Distort, Perspective, Flip Horizontal और Flip Vertical।

22. Auto-Align Layers: कई लेयर्स को सही तरीके से Align करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।

23. Auto-Blend Layers: कई लेयर्स को ऑटोमेटिक तरीके से मिलाने कई इमेज को एक में मिक्स करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।

24. Define Brush Preset: Selected इमेज या शेप को एक नया ब्रश प्रीसेट के रूप में सेव करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।

25. Define Pattern: Selected इमेज को एक Pattern के रूप में सेव करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।

26. Define Custom Shape: किसी शेप को कस्टम शेप के रूप में सेव करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।

27. Purge: क्लिपबोर्ड, अनडू हिस्ट्री और अन्य अस्थायी डेटा को डिलीट करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।

28. Adobe PDF Presets: PDF के लिए विशेष सेटिंग्स एक्सेस करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।

29. Presets: Photoshop के कई प्रकार के टूल्स के लिए सेव किए गए प्रीसेट को एक्सेस और मैनेज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जैसे की क्रॉप में कुछ डिफ़ॉल्ट साइज़ होते है जैसे की 3x4 300dpi आदि।

30. Remote Connections: Photoshop को अन्य Adobe सॉफ़्टवेयर या एक्सटर्नल डिवाइसेज़ से कनेक्ट करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।

31. Color Settings (Shift+Ctrl+K): Photoshop के Color Management को एडजस्ट करने के लिए।

32. Assign Profile: इमेज के कलर प्रोफाइल को बदलने के लिए इस्तेमाल करते है।

33. Convert to Profile: एक कलर प्रोफाइल से दूसरे में कन्वर्ट करने के लिए इस्तेमाल करते है।

34. Keyboard Shortcuts (Alt+Shift+Ctrl+K): Photoshop के शॉर्टकट को एडिट करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है, इसे हम अपने अनुसार कोई भी शॉर्टकट की बना और बदल सकते है।

35. Menus (Alt+Shift+Ctrl+M): Photoshop के मेनू आइटम्स को कस्टमाइज़ करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।

36. Toolbar: टूलबार को एडिट और कस्टमाइज़ करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।

37. Preferences: के अंतर्गत Photoshop की कई महत्वपूर्ण सेटिंग्स होती हैं, जिनका उपयोग सॉफ़्टवेयर को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ करने के लिए किया जाता है।

  • General (Ctrl+K): Photoshop की सामान्य सेटिंग्स को बदलने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।
  • Interface: Photoshop के इंटरफेस का रंग, थीम और अन्य UI सेटिंग्स बदलने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।
  • Workspace: वर्कस्पेस को कस्टमाइज़ करने और इसकी सेविंग सेटिंग्स को कंट्रोल करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।
  • Tools: Photoshop के सभी टूल्स से जुड़ी सेटिंग्स को एडजस्ट करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।
  • History Log: Photoshop में किए गए सभी कार्यों का लॉग सेव करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।
  • File Handling: फाइलों को ऑटो-सेव करने, रिकवरी ऑप्शन और अन्य फाइल सेटिंग्स के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।
  • Export: इमेज एक्सपोर्ट सेटिंग्स को कस्टमाइज़ करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।
  • Performance: Photoshop की मेमोरी, GPU और कैश सेटिंग्स को एडजस्ट करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।
  • Scratch Disks: Scratch Disk को एडजस्ट करने के लिए, ताकि Photoshop बेहतर परफॉर्म कर सके।
  • Cursors: ब्रश और अन्य टूल्स के कर्सर का लुक और व्यवहार बदलने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।
  • Transparency & Gamut: ट्रांसपेरेंसी ग्रिड और कलर गमट सेटिंग्स को एडजस्ट करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।
  • Units & Rulers: इंच, पिक्सल, पॉइंट्स आदि को डिफॉल्ट यूनिट के रूप में सेट करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।
  • Guides, Grid & Slices: गाइड्स, ग्रिड और स्लाइसेस की सेटिंग्स एडजस्ट करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।
  • Plug-ins: Photoshop में additional plugins के लिए सेटिंग्स को मैनेज करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।
  • Type: टेक्स्ट और फॉन्ट से जुड़ी सेटिंग्स को एडजस्ट करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।
  • 3D: Photoshop में 3D मॉडलिंग से संबंधित सेटिंग्स को मैनेज करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।
  • Enhanced Controls: Photoshop में बेहतर कंट्रोल और एक्सपेरिमेंटल सेटिंग्स को एडजस्ट करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।
  • Technology Previews: Adobe द्वारा दिए गए नए फीचर्स को टेस्ट करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।
  • Camera Raw: Camera Raw प्रोसेसिंग सेटिंग्स को एडजस्ट करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।

I hope आपको यह नोट्स अच्छा लगा होगा, इसे शेयर करें और अपने अनुभव कमेंट में बताएं! 😊


आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com