Photoshop 2020 - Image Menu की पूरी जानकारी
Adobe Photoshop 2020 के Image Menu का इस्तेमाल मुख्य रूप से फोटो को Adjustment और कई मोड में बदलने क्रॉप करने के लिए किया जाता है। यहाँ सभी आप्शन की पूरी जानकारी दी गई है।
1. Mode: इस ऑप्शन का इस्तेमाल इमेज के कलर मोड को बदलने के लिए किया जाता है इसके अन्दर 12 आप्शन निम्नलिखित है।
- Bitmap: इमेज को बिटमैप मोड में कन्वर्ट करता है।
- Grayscale: इमेज को ब्लैक एंड व्हाइट (ग्रे टोन) में बदलता है।
- Duotone: इमेज में दो रंगों का इस्तेमाल करने के लिए इस आप्शन को यूज़ करते है।
- Indexed Color: इमेज के colors की संख्या को कम करता है, जिससे फाइल साइज कम होता है। इसका उपयोग ज्यादातर वेबसाइट पर इमेज को अपलोड करने के लिए किया जाता है ताकि वेब पेज लोड तेज रखा जा सके।
- RGB Color: इमेज को रेड, ग्रीन और ब्लू कलर मोड में रखता है।
- CMYK Color: प्रिंटिंग के लिए CMYK (Cyan, Magenta, Yellow, Black ) कलर मोड में बदलता है।
- Lab Color: इमेज के Colors को अलग-अलग चैनलों में Divide करता है।
- Multichannel: इमेज के Channels को Customize करने के लिए आप्शन देता है।
- 8 Bits/Channel: प्रत्येक चैनल के लिए 8 बिट चैनल इस्तेमाल करने के लिए इसका इस्तेमाल करते है।
- 16 Bits/Channel: प्रत्येक चैनल के लिए 16 बिट चैनल इस्तेमाल करने के लिए इसका इस्तेमाल करते है।
- 32 Bits/Channel: HDR इमेज Processing के लिए 32 बिट आप्शन का इस्तेमाल करते है।
- Color Table: Indexed Color मोड में रंगों की Tables को एडिट करने के लिए इस आप्शन का इस्तेमाल करते है।
2. Adjustments: इमेज के Colors और Tones को Adjust करने के लिए Adjustment के अन्दर दिए गए आप्शन का उपयोग किया जाता है। इसके अन्दर 22 आप्शन निम्नलिखित है।
- Brightness/Contrast (Ctrl+L): इस आप्शन से इमेज की ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट को एडजस्ट करते है।
- Levels (Ctrl+L): इस आप्शन से इमेज के टोनल रेंज को एडजस्ट करते है।
- Curves (Ctrl+M): इस आप्शन से इमेज के रंग और कंट्रास्ट को कस्टमाइज़ करते है।
- Exposure: इस आप्शन से एक्सपोज़र को एडजस्ट करते है।
- Vibrance: इस आप्शन से इमेज के रंगों को अधिक जीवंत बनाता है।
- Hue/Saturation (Ctrl+U): इस आप्शन से इमेज के रंगों को एडजस्ट करते है।
- Color Balance: इस आप्शन से इमेज के रंगों के संतुलन को एडजस्ट करते है।
- Black & White (Alt+Shift+Ctrl+B): इस आप्शन से इमेज को ब्लैक एंड व्हाइट में बदल सकते है।
- Photo Filter: इस आप्शन से इमेज पर कलर फिल्टर अप्लाई करते है।
- Channel Mixer: इस आप्शन से इमेज के कलर चैनल्स को मिक्स करते है।
- Color Lookup: इस आप्शन से प्रीसेट कलर प्रोफाइल अप्लाई करते है।
- Invert (Ctrl+I): इस आप्शन से इमेज के रंगों को उल्टा यानि की Negative करते है।
- Posterize: इस आप्शन से इमेज में कलर टोन की संख्या कम करते है जिससे इमेज एक पोस्टर की तरह दिखने लगता है।
- Threshold: इस आप्शन से इमेज को ब्लैक एंड व्हाइट में बदलते है।
- Gradient Map: इस आप्शन से इमेज पर ग्रेडिएंट कलर अप्लाई करते है।
- Selective Color: इस आप्शन से इमेज के चयनित रंगों को एडजस्ट करते है।
- Shadows/Highlights: इस आप्शन से शैडो और हाइलाइट को कंट्रोल करते है।
- HDR Toning: इस आप्शन से हाई डायनामिक रेंज टोनिंग करते है।
- Desaturate (Shift+Ctrl+U): इस आप्शन से इमेज से सभी रंग हटा देता है और grayscale यानी black & white कर देता है।
- Match Color: इस आप्शन से एक इमेज का रंग दूसरी इमेज से मैच करते है।
- Replace Color: इस आप्शन से किसी रंग को दूसरे रंग से बदलने की सुविधा देता है।
- Equalize: इस आप्शन से इमेज के रंगों को बैलेंस करते है।
3. Auto Tone (Shift+Ctrl+L): इस आप्शन के माध्यम से इमेज के कलर को Automatic एडजस्ट कर करने के लिए इस्तेमाल करते है।
4. Auto Contrast (Alt+Shift+Ctrl+L): इस आप्शन का इस्तेमाल इमेज के कंट्रास्ट को Automatic एडजस्ट करने के लिए करते है।
5. Auto Color (Shift+Ctrl+B): इस आप्शन का इस्तेमाल इमेज के कलर को Automatic एडजस्ट कर लेता है।
6. Image Size (Alt+Ctrl+I): इस आप्शन का इस्तेमाल इमेज का Size बदलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कोई फॉर्म भरते समय इमेज साइज़ 20-50 KB तक माँगा जाता है उसे यहाँ से भी एडजस्ट किया जा सकता है। या फिर कभी कोई इमेज की साइज़ कम है तो उसे बढ़ा भी सकते है।
7. Canvas Size (Alt+Ctrl+C): इस आप्शन का इस्तेमाल इमेज के वर्किंग एरिया का साइज बढ़ाने या घटाने के लिए उपयोग किया जाता है।
8. Image Rotation: इस आप्शन का इस्तेमाल इमेज को घुमाने के लिए उपयोग किया जाता है इसमें निम्न आप्शन दिए गए है।
- 180°: इस आप्शन का इस्तेमाल इमेज को 180 डिग्री पर घुमाने के लिए करते है।
- 90° CW: इस आप्शन का इस्तेमाल इमेज को 90 डिग्री क्लॉकवाइज घुमाने के लिए करते है।
- 90° CCW: इस आप्शन का इस्तेमाल इमेज को 90 डिग्री एंटी-क्लॉकवाइज घुमाने के लिए करते है।
- Arbitrary: इस आप्शन का इस्तेमाल उपयोगकर्ता द्वारा निर्धारित कोण पर घुमाने की सुविधा देता है।
- Flip Canvas Horizontal: इस आप्शन का इस्तेमाल इमेज को क्षैतिज रूप से पलटता है।
- Flip Canvas Vertical: इस आप्शन का इस्तेमाल इमेज को ऊर्ध्वाधर रूप से पलटता है।
9. Crop: इस आप्शन के इस्तेमाल से इमेज को क्रॉप किया जाता है जिसके लिए पहले से इमेज को सेलेक्ट करना होगा (मार्की या किसी अन्य टूल से) तभी ये आप्शन हाईलाइट होगा।
10. Trim: इस आप्शन का इस्तेमाल इमेज के खाली या एक ही रंग वाले हिस्सों को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, ये आप्शन ज्यादातर बाहरी हिस्से को क्रॉप करता है जैसे की कोई आउटलाइन के बाद खाली जगह बचा हो तो उसे ट्रिम कर देता है।
11. Reveal All: इस आप्शन का इस्तेमाल कटे हुए हिस्से को फिर से दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
12. Duplicate: इस आप्शन के इस्तेमाल वर्तमान में खुले इमेज की एक नई कॉपी बनाता है जो एक फोटो के तरह अलग से ओपन हो जाती है। (ध्यान रहे ये लेयर में कॉपी नहीं होता है।)
13. Apply Image: इस आप्शन का इस्तेमाल उसी इमेज का या उसी इमेज में ओपन दुसरे लेयर का ब्लेंडिंग मोड अप्लाई करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
14. Calculations: इस आप्शन के माध्यम से इमेज के विभिन्न चैनलों पर कैलकुलेशन करने के लिए होता है।
15. Variables: इस आप्शन का इस्तेमाल इमेज में विभिन्न प्रकार के वेरिएबल्स सेट करने के लिए उपयोग किया जाता है।
- Define: इस आप्शन का इस्तेमाल वेरिएबल्स सेट करने के लिए होता है।
- Data Sets: इस आप्शन का इस्तेमाल अलग-अलग डेटा सेट्स को इमेज में अप्लाई करने के लिए।
16. Apply Data Set: इस आप्शन का इस्तेमाल पहले से बनाए गए डेटा सेट को इमेज पर अप्लाई करने के लिए किया जाता है।
17. Trap: इस आप्शन का इस्तेमाल प्रिंटिंग में कलर ब्लीड को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
18. Analysis: इस आप्शन का इस्तेमाल इमेज में माप और डेटा Analysis के लिए किया जाता है।
- Set Measurement Scale: इस आप्शन का इस्तेमाल इमेज में मापने के लिए स्केल को सेट करता है।
- Select Data Points: इस आप्शन का इस्तेमाल Analysis के लिए डेटा पॉइंट्स को चुनने की Facility देता है।
- Record Measurements: इस आप्शन का इस्तेमाल माप को रिकॉर्ड करने की Facility देता है।
- Ruler Tool: इस आप्शन का इस्तेमाल इमेज में मापने के लिए रूलर टूल का इस्तेमाल करते है।
- Count Tool: इस आप्शन का इस्तेमाल इमेज में ऑब्जेक्ट्स की गिनती करने के लिए किया जाता है।
- Place Scale Marker: इस आप्शन का इस्तेमाल इमेज पर स्केल मार्कर लगाने के लिए किया जाता है।
0 Comments
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com