https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

What is 5g hologram Technology in hindi

Updated:

अभी के समय में आपने 5g Hologram Technology का नाम जरूर सुना होगा जो अभी बहुत ज्‍यादा प्रचलन में आ रहा है 5 जी होलोग्राम टेक्‍नोलॉजी क्‍या होती है What is 5g hologram Technology in hindi, अभी के समय में नई-नई प्रकार की टेक्‍नोलॉजी आती जा रही हैं जिनको देखने में ऐसा लगता है जैसे वो सब अभी असलीयत में हो रहा है और उसको 5जी टेक्‍नोलॉजी के माध्‍यम से किया जाता है ये टेक्‍नोलॉजी अभी बहुत ज्‍यादा प्रचलन में है इसे 5जी होलोग्राम टेक्‍नोलॉजी कहा जाता है जिसका अभी के समय में बहुत ज्‍यादा उपयोग किया जा रहा है,अभी के समय में इस टेक्‍नोलॉजी को बहुत सारी मूवीज में भी दिखाया जा रहा है तो आज मैं आपको इस टेक्‍नोलॉजी के बारे में बताउंगा कि ये होती क्‍या है और इसका इस्‍तेमाल किस प्रकार किया जाता है

होलोग्राम टेक्‍नोलॉजी (Hologram Technology) के माध्‍यम से आज भारत के प्रधानमंत्री वर्चुअल रैलियां करते हैं जिसमें ऐसा लगता है जैसे वो सभा को  बिलकुल असलियत में संबोधित कर रहे हैं पर ऐसा नहीं होता है वो 5जी Hologram Technology के माध्‍यम से  करते हैं अभी कुछ समय पहले एयरटेल (Airtel) ने 1983 के मैच को इस प्रकार दिखाया है जैसे वो अभी लाइव हो रहा है जिसके बारे में हम विस्‍तृत से जानने वाले हैं सबसे पहले जानते हैं कि ये टेक्‍नोलॉजी होती क्‍या है 
Hologram Technology क्‍या है

5 जी होलोग्राम टेक्‍नोलॉजी क्‍या है - What is 5g Hologram Technology in hindi

Hologram Technology क्‍या है What is Hologram Technology

अगर आप अपने आसपास किसी चीज को देखना चाहते हैं तो उसे देखने के लिए रोशनी की आवश्‍यकता होती है इसकी विपरीत अगर आप किसी ऐसे कमरे में चले जाएं जहां रोशनी न हो तो आप वहां पर कुछ नहीं देख सकते हैं, यानी Holography का सीधा मतलब देखने से ही होता है चलिए इसे एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं आप लोगों ने कभी न कभी वॉयस रिकॉर्डर (Voice Recorder) का इस्‍तेमाल जरूर किया होगा, उसमें जो कुछ भी बोला जाता है वो आपकी आवाज को रिकॉर्ड करके रख लेता है

रिकॉर्ड की गई रिकॉर्डिग को आप कभी भी प्‍ले कर सकते हैं इसी प्रकार अगर मैं आपसे ये कहूं कि आप लाइट को भी रिकॉर्ड करके रख सकते हैं और बाद में प्‍ले कर सकते हैं तो आप जरूर सोच में पड जाएंगे पर हां ये हो सकता है और इसी को Hologram Technology कहां जाता है, Hologram Technology 3डी में काम करती है इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप किसी भी इमेज को किसी भी Angle से देखते हैं तो आपको बिलकुल एक समान ही लगती है 

आज Hollywood की ऐसी बहुत सारी मूवीज है जिनमें Hologram Technology का इस्‍तेमाल किया गया है आप लोगों ने Iron man की मूवीज जरूर देखी होगी उन मूवीज में Hologram Technology का इस्‍तेमाल किया गया था
देश के पहले 5जी होलोग्राम का प्रदर्शन

देश के पहले 5जी संचालित होलोग्राम का प्रदर्शन India's First 5g Hologram

एयरटेल 5जी (Airtel 5G) के रेस में सबसे आगे निकाल चुका है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 अगस्‍त 2022 के आसपास ये अपनी 5जी की सर्विस को लॉन्‍च कर देगा, अभी दूसरी कंपनियां जिसको करने के बारे में सोच रही है वो काम एयरटेल (Airtel) न कर दिखाया है, अभी कुछ समय पहले गुरूग्राम के मानेसर के अंदर एयरटेल (Airtel) ने अपने 5जी का ऐसा जबरदस्‍त ट्रायल दिखाया है जिसको देखकर सब दंग रह गए है, यहां उन्‍होंने 1983 के क्रिकेट मैच को दिखाया है जो भारत और जिंबाबे के बीच हुआ था उस मैच में कपिल देव ने 175 रनों की नॉटआउट शानदार पारी खेली थी

एयरटेल (Airtel) ने उस मैच को 4k में प्‍ले करके दिखाया है इसके अलावा वो कपिल देव जी की Presence को लोगों के सामने लेकर आए है, मतलब इसको देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कपिल देव जी अभी ग्राउंड में सामने खेल रहे हैं  ऐसा भी माना जा रहा है कि आगे आने वाले समय में एयरटेल (Airtel)  मेटावर्स (Metaverse) को भी Include करने वाला है

जैसे ही आप सभी जानते हैं कि इस समय पूरी दुनिया 5जी के पीछे लगी हुई है भारत देश भी इससे अछूता नहीं है ऐसा माना जा रहा है कि भारत में 5जी 15 अगस्‍त 2022 तक देखने को मिल सकता है, भारत ने कहा है कि हमारा 5जी मेटावर्स (Metaverse) के लिए बिलकुल तैयार है अब ये तो आप जानते हैं कि फेसबुक का नाम बदलकर मेटावर्स हो चुका है मेटा का मतलब होता  एक Virtual दुनिया से होता है

एयरटेल (Airtel) कंपनी ने बताया कि 1जीबीपीएस से ज्‍यादा की स्‍पीड से 50 से अधिक यूजर्स ने 5जी स्‍मार्टफोन पर मैच को दोबारा बनाए गए 4k वीडियो का आनंद लिया, मैच को देखते समय यूजर्स कई कैमरा एंगल से उसे 360 डिग्री इन-स्‍टेडियम व्‍यू के साथ रीयल-टाइम एक्‍सेस कर सकते थे

साल के अंत में हो सकता है पेश

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले दो माह में 5जी Spectrum की नीलामी हो सकती है और इसी साल सन् 2022 के आखिर तक 5जी की सेवाएं सभी के लिए दी जा सकती है एयरटेल (Airtel) के एक अधिकारी ने कहा है कि हमारे Demo में हमने 5जी नेटवर्क की बहुत सारी संभावनाएं देखी है, हम 5जी पर आधारित होलोग्राम के जरिए वर्चुअल अवतार को किसी भी स्‍थान पर ले जा सकते हैं उन्‍होंने कहा कि इस सबके लिए एयरटेल पूरी तरह से तैयार है और भारत में इसको बढाने के लिए इस पर काम किया जा रहा है

आशा है मेरे द्वारा जो 5 जी होलोग्राम के बारे में आपको जानकारी दी गई हैं वो आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com