https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in


RakeshMgs

Free O Level Computer Training for OBC 2023 क्या है? और फॉर्म कैसे भरें?

Updated:

Free ओ लेवल CCC कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना 2023 क्या है?

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के ओबीसी वर्ग के सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए गवर्नमेंट के तरफ से निःशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए योजना बनाया गया है जिसमे छात्र एवं छात्राएं कोर्स को ज्वाइन कर सकते है, इसमें ओ लेवल (एक वर्ष) और सीसीसी (3-4 महीने) का कोर्स है जिसमे छात्र अपने इच्छा अनुसार भाग ले सकता है। 

इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को यूपी नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना 2023 की पात्रता एवं शर्तों को पूरा करना होगा उसके बाद ही आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

मुफ्त ओ लेवल और सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना 2023 का आवेदन करने की प्रक्रिया आगे दी गयी जानकारी में उपलब्ध करायी जाएगी।

आवेदन हेतु Important Documents 

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. फोटो
  3. आयु प्रमाण पत्र हेतु (10th की मार्कशीट)
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (12वीं की मार्कशीट)
  6. जाति प्रमाण पत्र

OBC O Level CCC Scheme का फॉर्म आवेदन कहाँ और कैसे करें?

आवेदन करने के लिए आपके पास दो तरीका है, पहला तरीका यह है कि आप अपने नजदीकी इंस्टिट्यूट पर जाकर अपना डॉक्यूमेंट सबमिट करें और वहां से सब फॉर्म ओके करवा कर या तो खुद समाज कल्याण ऑफिस जाकर डॉक्यूमेंट सबमिट करें या इंस्टिट्यूट खुद करेगा लेकिन वो आपसे कुछ चार्ज लेगा। 
यदि आप इंस्टिट्यूट से करते है तो आपको प्रॉपर डॉक्यूमेंट सेट करके और सही सही भरकर दिया जायेगा, इसके साथ ही आपको घोषणा पत्र जो की स्टाम्प पर प्रिंट करके या लिखकर दिया जायेगा जिसे डॉक्यूमेंट में सलग्न करके जमा करना होता है।
दूसरा तरीका निचे बताया गया है (इसमें भी आपको डॉक्यूमेंट इंस्टिट्यूट लेकर जाना होगा)-

नि:शुल्क ओ लेवल सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • उम्मीदवार फ्री ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना 2023 का आवेदन करने के Official Website के लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का मुख्य पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज खुलने के बाद आप Direction for Student जरुर पढियेगा ताकि इसके बारे में आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।
  • होम पेज पर आपको Student Registration का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।


  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, और फॉर्म में दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा जो भी डिटेल्स भर रहे है ध्यानपूर्वक और आधार के अनुसार ही भरना है। 
  • उसके बाद आपको Click के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, दिए गए बॉक्स में ओटीपी दर्ज करें।








  • उसके बाद आपको Verify and Register के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भेज दिया जायेगा।
  • अब आपको लॉगिन डिटेल्स भरकर स्टूडेंट लॉगिन करना होगा।
  • लॉग इन करने के बाद आपको पासवर्ड बदलने के लिए कहा जायेगा जिसमे की मेसेज में आया हुआ पासवर्ड ऊपर वाले बॉक्स में भरना है उसके बाद निचे वाले दोनों बॉक्स में जो नया पासवर्ड बना है उसको भरना है।
  • अगले पेज में आपके सामने योजना संबंधी कुछ दिशा-निर्देश आ जायेंगे।
  • इन दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए सहमति पर टिक करके next के बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • अपने जिले को सेलेक्ट करें सेलेक्ट करने के बाद आपके जिले में जितने भी ओ लेवल और सीसीसी के लिए इस योजना के अंतर्गत इंस्टिट्यूट चुने गए है सबका लिस्ट आ जायेगा आप अपने अनुसार नजदीकी इंस्टिट्यूट को सेलेक्ट कर सकते है। अपने जिले का लिस्ट यहाँ देखे
  • फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही और ध्यानपूर्वक भरे।
  • आय, जाति, इंटरमीडिएट और फोटो अपलोड करना है उसको स्कैन करके रख लें, फोटो को jpg फॉर्मेट में 20kb के अन्दर तक के साइज़ में रखना है और बाकि pdf फाइल में रहेगा जिसका साइज़ 50kb के अन्दर रहेगा।
  • और उसके बाद Save के बटन पर क्लिक करके फॉर्म सेव कर दें।
  • उसके बाद फॉर्म का प्रीव्यू देखें और सभी जानकारी सही है तो Final Lock के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • अब फॉर्म के साथ सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स संलग्न करें और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा करा दें।
  • जमा होने के बाद यदि आपका सिलेक्शन हो जाता है तो आपको कॉल करके बुलाया जायेगा।
  • इस तरह से आपकी नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। 

Important डॉक्ययूमेंट जमा करने हेतु 

  1. आवेदक का आधार कार्ड (2 फोटो कॉपी)
  2. 2 फोटो 
  3. आयु प्रमाण पत्र हेतु (10th की मार्कशीट) (2 फोटो कॉपी)
  4. आय प्रमाण पत्र (2 फोटो कॉपी)
  5. शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (12वीं की मार्कशीट) (2 फोटो कॉपी)
  6. जाति प्रमाण पत्र (2 फोटो कॉपी
  7. हाई स्कूल सत्यापित कॉपी (1 फोटो कॉपी)
  8. इंटरमीडिएट सत्यापित कॉपी (1 फोटो कॉपी)
  9. आय सत्यापित कॉपी (1 फोटो कॉपी)
  10. जाति सत्यापित कॉपी (1 फोटो कॉपी)
  11. एक 10 रूपये वाली स्टाम्प पेपर (इंस्टिट्यूट की तरफ से प्रिंट किया जायेगा स्टाम्प पर)
आवेदन फॉर्म भरने के बाद ये सभी डॉक्यूमेंट लेकर आपको अपने चयन किये गए इंस्टिट्यूट पर जाना है उसके बाद सभी डॉक्यूमेंट और जो फॉर्म भरा है उसका प्रिंट आउट 2 कॉपी सभी को वह से वेरीफाई करवाना है और यदि खुद से जमा करना है तो डॉक्यूमेंट लेकर जमा कर सकते है यदि आप चाहते है इंस्टिट्यूट ही जमा करें तो वो कुछ चार्ज करेंगे।

I hope आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, यदि इसमें दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ताकि वो भी इस योजना का लाभ ले सके


आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com