https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

Microsoft Word All Shortcut Keys PDF | MS Word A2Z Shortcut Key with Hindi Description

Updated:

नोट: हो सकता है आपके कंप्यूटर में इसमें से कुछ शॉर्टकट कीस ना काम करें या कुछ और काम करें क्योकि, कुछ शॉर्टकट कीस खुद भी सेट की जाती है अपने जरुरत के हिसाब से तो इस वजह से अलग हो सकता है।

PDF डाउनलोड करने के लिए निचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें

No. Shortcut Keys Description
1. Ctrl + A सभी टेक्स्ट इमेज, ऑब्जेक्ट या शेप को सेलेक्ट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
2. Ctrl + B टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए इस्तेमाल करते है।
3. Ctrl + C सेलेक्ट किये हुए ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को क्लिपबोर्ड में कॉपी करने के लिए इस्तेमाल करते है।
4. Ctrl + D फॉण्ट डायलॉग बॉक्स को ओपन करने के लिए इस्तेमाल करते है।
5. Ctrl + E सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को सेण्टर करने के लिए इस्तेमाल करते है।
6. Ctrl + F फाइंड और रिप्लेस डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए इस्तेमाल करते है।
7. Ctrl + G डॉक्यूमेंट में किसी स्पेसिफिक लोकेशन या पेज पर जाने के लिए इस्तेमाल करते है।
8. Ctrl + H फाइंड और रिप्लेस डायलॉग बॉक्स को ओपन करने के लिए प्रयोग करते है जिसमे टेक्स्ट या formatting को सर्च करके रिप्लेस कर सकते है
9. Ctrl + I सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट को इटैलिक करने के लिए इस्तेमाल करते है।
10. Ctrl + J सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट को जस्टिफाई करने के लिए इस्तेमाल करते है।
11. Ctrl + K हाइपरलिंक इन्सर्ट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
12. Ctrl + L सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को लेफ्ट अलाइन सेट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
13. Ctrl + M Paragraph की Indent को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते है।
14. Ctrl + N एक न्यू डॉक्यूमेंट बनाने के लिए इस्तेमाल करते है।
15. Ctrl + O पहले से बने हुए फाइल को ओपन करने के लिए इस्तेमाल करते है।
16. Ctrl + P डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
17. Ctrl + Q पैराग्राफ में लगी formatting को हटाने के लिए इस्तेमाल करते है।
18. Ctrl + R सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को राईट अलाइन सेट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
19. Ctrl + S डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए इस्तेमाल करते है।
20. Ctrl + T हैंगिंग इंडेंट बनाने के लिए इस्तेमाल करते है।
21. Ctrl + U सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट में अंडरलाइन लगाने के लिए इस्तेमाल करते है।
22. Ctrl + V ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को क्लिपबोर्ड से पेस्ट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
23. Ctrl + W करंट खुले हुए डॉक्यूमेंट को बंद करने के लिए इस्तेमाल करते है।
24. Ctrl + X सेलेक्ट किये टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को कट करके क्लिपबोर्ड में रखने के लिए इस्तेमाल करते है।
25. Ctrl + Y लास्ट एक्शन को रीडू यानि एक स्टेप आगे जाने के लिए इस्तेमाल करते है।
26. Ctrl + Z लास्ट एक्शन को अनडू यानि एक स्टेप पीछे जाने के लिए इस्तेमाल करते है।
27. Ctrl + Shift + A सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट को आल कैप्स में कन्वर्ट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
28. Ctrl + Shift + B बोल्ड formatting को लगाने और हटाने के लिए इस्तेमाल करते है। (Not Working)
29. Ctrl + Shift + C सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट की formatting कॉपी करने के लिए इस्तेमाल करते है।
30. Ctrl + Shift + D सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट को डबल अंडरलाइन लगाने के लिए इस्तेमाल करते है।
31. Ctrl + Shift + E Track changes को चालू या बंद करने के लिए इस्तेमाल करते है।
32. Ctrl + Shift + F सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट की फॉण्ट बदलने के हेतु डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए इस्तेमाल करते है।
33. Ctrl + Shift + G Word Count डायलॉग बॉक्स को ओपन करने के लिए इस्तेमाल करते है।
34. Ctrl + Shift + H सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट को Hide यानी छिपाने के लिए Hide Formatting का इस्तेमाल करते है।
35. Ctrl + Shift + I इटैलिक formatting को लगाने और हटाने के लिए इस्तेमाल करते है। (Not Working)
36. Ctrl + Shift + J सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट को Force फुल जस्टिफाई करने के लिए इस्तेमाल करते है।
37. Ctrl + Shift + K सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट को हाइपरलिंक की तरह formatting लगाने के लिए इस्तेमाल करते है।
38. Ctrl + Shift + L सेलेक्ट किये हुए पैराग्राफ में बुलेट पॉइंट लगाने के लिए इस्तेमाल करते है।
39. Ctrl + Shift + M Paragraph की Indent को घटाने के लिए इस्तेमाल करते है।
40. Ctrl + Shift + N सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट की formatting को नार्मल formatting में कन्वर्ट करने के लिए इस्तेमाल करते है। जिसे हम Clear All Formatting भी कह सकते है।
41. Ctrl + Shift + O रिसर्च डायलॉग बॉक्स को ओपन करने के लिए इस्तेमाल करते है।
42. Ctrl + Shift + P सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट की फॉण्ट साइज़ बढ़ाने या घटने हेतु फॉण्ट डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए इस्तेमाल करते है।
43. Ctrl + Shift + Q सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट को सिंबल फॉण्ट में कन्वर्ट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
44. Ctrl + Shift + R रीडिंग आर्डर को सेट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
45. Ctrl + Shift + S स्टाइल को अप्लाई या सेट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
46. Ctrl + Shift + V सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट पर कॉपी किये गए formatting को पेस्ट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
47. Ctrl + Shift + W सेलेक्ट किये पैराग्राफ पर सिर्फ टेक्स्ट पर अंडरलाइन लगाने के लिए इस्तेमाल करते है।
48. Ctrl + Home कर्सर को एकदम शुरू में ले जाने के लिए इस्तेमाल करते है।
49. Ctrl + End कर्सर को एकदम लास्ट में ले जाने के लिए इस्तेमाल करते है।
50. Ctrl + Backspace लेफ्ट कर्सर की ओर एक वर्ड को डिलीट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
51. Ctrl + Delete राईट कर्सर की ओर एक वर्ड को डिलीट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
52. Ctrl + Spacebar सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट में से formatting को क्लियर करने के लिए इस्तेमाल करते है।
53. Ctrl + 1 सेलेक्ट किये गए पैराग्राफ में सिंगल लाइन स्पेसिंग सेट करने के लिए इस्तेमाल करते है। (numpad का इस्तेमाल नहीं करना है)
54. Ctrl + 2 सेलेक्ट किये हुए पैराग्राफ में Double-space लाइन स्पेसिंग सेट करने के लिए इस्तेमाल करते है। (numpad का इस्तेमाल नहीं करना है)
55. Ctrl + 5 सेलेक्ट किये गए पैराग्राफ में १.5 लाइन स्पेसिंग सेट करने के लिए इस्तेमाल करते है। (numpad का इस्तेमाल नहीं करना है)
56. Ctrl + Shift + > Font size बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते है।
57. Ctrl + Shift + Font size घटाने के लिए इस्तेमाल करते है।
58. Ctrl + Shift + F12 प्रिंट प्रीव्यू देखने के लिए इस्तेमाल करते है।
59. Ctrl + Alt + 1 सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट में Heading 1 की स्टाइल लगाने के लिए इस्तेमाल करते है।
60. Ctrl + Alt + 2 सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट में Heading 2 की स्टाइल लगाने के लिए इस्तेमाल करते है।
61. Ctrl + Alt + 3 सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट में Heading 3 की स्टाइल लगाने के लिए इस्तेमाल करते है।
62. Ctrl + Alt + C © कॉपीराइट का सिंबल इन्सर्ट करने के इस्तेमाल करते है।
63. Ctrl + Alt + D Endnote इन्सर्ट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
64. Ctrl + Alt + E € यूरो का सिंबल इन्सर्ट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
65. Ctrl + Alt + F Footnote इन्सर्ट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
66. Ctrl + Alt + H सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट को हाईलाइट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
67. Ctrl + Alt + I प्रिंट प्रीव्यू देखने के लिए इसका भी इस्तेमाल कर सकते है।
68. Ctrl + Alt + L बुलेट और नंबरिंग का अगला नंबर लगाने के लिए इस्तेमाल करते है।
69. Ctrl + Alt + M कमेंट इन्सर्ट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
70. Ctrl + Alt + N ड्राफ्ट लेआउट का प्रीव्यू देखने के लिए इस्तेमाल करते है।
71. Ctrl + Alt + O आउटलाइन व्यू देखने के लिए इस्तेमाल करते है।
72. Ctrl + Alt + R ® रजिस्टर्ड का सिंबल इन्सर्ट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
73. Ctrl + Alt + S करेंट डॉक्यूमेंट विंडो के स्क्रीन को स्प्लिट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
74. Ctrl + Alt + T ™ ट्रेडमार्क का सिंबल इन्सर्ट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
75. Ctrl + Alt + U इन्सर्ट किये गए टेबल की बॉर्डर को हटाने के लिए इस्तेमाल करते है।
76. Ctrl + Alt + V पेस्ट स्पेशल डायलॉग बॉक्स को ओपन करने के लिए इस्तेमाल करते है।


Download



आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com