यहां आपको बढ़िया-बढ़िया होली की शायरी पढ़ने को मिलेगी यदि आप दोस्तो को शेयर करना चाहते है तो शायरी के नीचे कॉपी शायरी बटन को क्लिक करके शायरी कॉपी कर सकते है। और कहीं भी पेस्ट करके शेयर कर सकते है।
होली जली है बुराई के रूप में,
बचे है प्रहलाद सच्चाई के रूप में,
खुश रहे आप दुनिया में हमेशा,
यही कामना करते है होलिका दहन के रूप में |
फ़ागुन का महीना, वो मस्ती के गीत;
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल;
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली;
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली।
पूनम का चाँद रंगों की डोली;
चाँद से उसकी चांदनी बोली;
खुशियों से भर दे सबकी झोली;
मुबारक हो आप सबको खुशियों से भरी होली ।
यह भी पढ़े
इस होली के त्यौहार कुछ ऐसे मनाएंगे हम, मेरे दोस्त;
कि पिचकारी मेरी हो और रंग तेरा हो;
मिठाई मेरी हो और गुलाल तेरा हो;
राह चलती लड़की छेड़ूँ मैं, और मुह काला तेरा हो ।
बुरा ना मानो होली है!
पूर्णिमा का चाँद, रंगों की डोली;
चाँद से उसकी, चांदनी बोली;
खुशियों से भरे, आपकी झोली;
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली!
हवा के हाथ पैगाम भेजा है;
रोशनी के जरिये एक अरमान भेजा है;
फुर्सत मिले तो कबुल कर लेना;
इस नाचीज़ ने रंगों के त्यौहार का प्यार भेजा है!
चाँद तारे छुप गए, बीत गया अंधकार,
धुप सुनहरी देख कर, जाग गया संसार;
दिन आपका गुजरे अच्छा;
करते है दुआ हज़ार;
भेज रहे हैं आपको होली का प्यार!
होली की हार्दिक शुभकामनायें!
खाना पीना रंग उड़ाना;
इस रंग की धुंध में हमें न भुलाना;
गीत गाओ खोशिया मनाओ;
बोलो मीठी बोली!
हमारी तरफसे आपको हैप्पी होली!
होली तो बस एक बहाना है रंगों का,
ये त्यौहार तो है आपस में दोस्ती और प्यार बढ़ने का,
चल सारे गिले सिक्वे दूर कर के,
एक दुसरे को खूब रंग लगते हैं मिलकर होली मानते हैं!
होली की आपको हार्दिक शुभकामनायें!
कुदरत का हर रंग आप पर बरसे;
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे;
रंग दे आपको मिल के सब इतना कि,
आप वो रंग उतारने को तरसे!
होली की हार्दिक शुभकामनायें!
रंग उडाये पिचकारी;
रंग से रंग जाये दुनिया सारी;
होली के रंग आपके जीवन को रंग दे;
येही शुभ कामना है हमारी !
होली की आपको शुभकामनायें!
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार!
रंगबिरंगे पानी की फुहार!
प्यार की पिचकारी करे खुशियों की बौछार!
मुबारक हो आपको यह रंगों का त्यौहार!
रंगों के त्यौहार में सभी, रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से, भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान् से हमारी
हर बार होली मुबारक आपको बार बार!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हमने दिल से यह आपको पैगान भेजा है!
रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे!
ओ रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे!
अरे रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे!
अब घर जाओ नहीं तो निकाल दिये जाओगे घरसे!
मक्की की रोटी, निम्बू का अचार!
सूरज की किरणें, अपनों का प्यार!
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!
कबीर ने कहा है!
कल करे सों आज कर, आज करे सों अब!
नेटवर्क कल रहे न रहे, फिर एस एम् एस करेगा कब!
होली मुबारक हो!
खा के गुजिया, पीके भंग!
लगा के थोड़ा, थोड़ा सा रंग!
बजा के ढोलक और मृदंग
खेले होली हम तेरे संग
होली मुबारक हो!
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है,
“हेप्पी होली”
चढ़ेंगे जब प्यारे रंग,
एक मेरी दोस्ती का रंग भी चढाना.
लगने लगेंगे तुम्हे सुहाने सारे रंग,
और मेरी दोस्ती का रंग चमकेगा
हरदम तुम्हारे संग.
बोलो सररारारा….
विश यू अ वैरी मस्तिफुल
एंड कलरफुल हैप्पी होली
तुम भी झूमो मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में,
मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में,
बीत गई होली फिर भी
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में.
आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग-बेरंगी होली में,
होली का हर पल मुबारक.
रंगों से भी रंगीन ज़िन्दगी है हमारी,
रंगीली रहे ये बन्दगी है हमारी,
कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली,
ए मेरे यार ऐसी HAPPY HOLI
प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार,
महोब्बत, सदभावना, सद्विचार,
इन् सात रंगों की रहे बौछार,
आज का दिन लाये आपके जीवन
में सतरंगी बहार. HAPPY HOLI
आपको और आपके परिवार को होली के पावन
अवसर पर मेरे और मेरे परिवार की तरफ से,
हार्दिक शुभकामनाये!
होली के रंगो की तरह आपकी जिंदगी भी,
खुशियों के रंगो से भरी हो,
मेरी यही कामना है…
होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पुरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये…!
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाये आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली…
रंगों की ना होती कोई जात,
वो तो लाते बस खुशियों की सौगात,
हाथ से हाथ मिलाते चलो,
होली हैं, रंग लगाते चलो.
रंगों के होते कई नाम,
कोई कहे लाल कोई कहे पीला,
हम तो जाने बस खुशियों की होली,
राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली.
खुशियों की महक रंगो की बहार,
होली का त्यौहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार,
रंगों से भरा रहे आपका संसार.
होली मुबारक हो!
सबसे बढ़िया शायरी 1000 Like for This
जवाब देंहटाएंरंगों की ना होती कोई जात, वो तो लाते बस खुशियों की सौगात, हाथ से हाथ मिलाते चलो, होली हैं, रंग लगाते चलो.