https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

एचटीएमएल में टैग क्या है। एचटीएमएल टैग किसे कहते है?

Updated:

HTML में tag क्या है?
HTML Tag

HTML Tag एक साधारण शब्द या अक्षर होता है. जो Angular Brackets (< >) से घिरा रहता है. इस प्रकार एक साधारण शब्द/अक्षर और Angular Brackets से एक HTML Tag का निर्माण होता है. नीचे कुछ उदाहरण दिए गए है. आप इन्हे पढकर आसानी से HTML Tag को समझ जाऐंगे.

Example 1

Form एक साधारण शब्द है. HTML Document में Form बनाने के लिए Form Tag का उपयोग किया जाता है. HTML Language में Form Tag बनाने के लिए Form शब्द को Less Than और Greater Than के बीच लिखने से HTML Form Tag का निर्माण होता है. जिसे इस प्रकार लिखा जाएगा.
<Form>----------</Form>

कुछ टैग्स:
  1. <html>......</html>
  2. <head>......</head>
  3. <title>.......</title>
  4. <body>......</body>

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com