https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in


आप सभी विजिटर को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएँ

RakeshMgs

MS Microsoft Power Point 2007 Description of Animation Menu Complete Hindi Notes | पॉवर पॉइंट एनीमेशन मेनू नोट्स हिंदी में

Updated:

इस मेनू के अन्दर एनीमेशन से सम्बंधित सारे आप्शन दिए गए है, इसमें सिर्फ 3 ग्रुप है जो क्रमशः Preview, Animations तथा Transition to This Slide है। जिसका कार्य निम्नलिखित है-

  1. Preview इस आप्शन के माध्यम से आप अपने स्लाइड यानि प्रेजेंटेशन का प्रीव्यू देख सकते है।
  2. Animations इसके माध्यम से आप अपने हर एक ऑब्जेक्ट, टेक्स्ट या किसी भी इमेज ग्राफ़िक्स में एक या एक से अधिक ट्रांजीशन लगा सकते है, इसके अन्दर आपको Entrance, Emphasis, Exit तथा Motion Paths जैसे एनीमेशन इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे और जब तक आप अलग अलग एनीमेशन का प्रयोग नहीं करेंगे तब तक आपको एनीमेशन इफ़ेक्ट नहीं समझ आएगा।
  3. Transition to This Slide इसके अन्दर आपके हर एक स्लाइड में अलग अलग एनीमेशन इफ़ेक्ट देने के लिए प्रयोग करते है, ध्यान रहे एक स्लाइड में कई शेप, टेक्स्ट या इमेज होते है जिन्हें एनिमेट करने के लिए कस्टम एनीमेशन का प्रयोग करते है लेकिन जब किसी स्लाइड पेज को एनीमेशन इफ़ेक्ट देना होता है तब  इस आप्शन का प्रयोग करते है
    • Transition Sound इस आप्शन के माध्यम से आप अपने स्लाइड के ट्रांजीशन के साथ साथ कोई साउंड इफ़ेक्ट भी लगा सकते है।
    • Transition Speed इसके माध्यम से आप अपने स्लाइड की एनीमेशन Speed (गति) को कम या ज्यादा कर सकते है।
    • Apply To All इस आप्शन के माध्यम से आप अपने स्लाइड की जो भी सेटिंग किये है उसे सभी स्लाइड पर अप्लाई करने के लिए प्रयोग करते है।
    • On Mouse Click इस आप्शन का काम है अपने स्लाइड को माउस के क्लिक के अनुसार स्लाइड एनीमेशन करना, जब आप स्लाइड प्रीव्यू करेंगे तब आपको हर एक ऑब्जेक्ट, इमेज की स्लाइड ट्रांजीशन देखने के लिए माउस से क्लिक करना पड़ेगा।
    • Automatically After इसके माध्यम से आप अपने एनीमेशन इफेक्ट्स को ऑटो प्ले कर सकते है, लेकिन यदि On Mouse Click पर टिक लगा रहेगा तब आप क्लिक करके भी स्लाइड बदल सकते है, नहीं तो जितना टाइम आप सेट करेंगे उसके अनुसार आपका स्लाइड बदल जायेगा।


आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com