https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

MS Microsoft Power Point 2007 Description of Design Menu Complete Hindi Notes | पॉवर पॉइंट डिजाईन मेनू नोट्स हिंदी में

Updated:

DESCRIPTION OF DESIGN MENU



इस मेनू के अन्दर दिए गए आप्शन का काम है आपके पेज को अच्छा सा लुक देना विस्तार से जानिए-

  1. Page Setup इस ग्रुप में दो आप्शन दिया गया है, पहला आप्शन के मदद से आप अपने पेज को सेट कर सकते है जैसे साइज़ देना किस मोड में पेज रहे जैसे लैंडस्केप या पोर्ट्रेट मोड, और दूसरा आप्शन से लैंडस्केप या पोर्ट्रेट मोड में करने के लिए प्रयोग करते है
  2. Themes इस ग्रुप के अन्दर आपको 4 आप्शन मिलेगा जिसका कार्य निम्नलिखित है-
    • Theme इसके माध्यम से आप अपने पेज को आकर्षक बना सकते है इसमें पहले से पेज का डिजाईन दिया रहता है
    • Colors इसके माध्यम से आप अपने इन्सर्ट किये हुए थीम्स का कलर बदल सकते है।
    • Font इसके माध्यम से आप इन्सर्ट किये हुए थीम्स का या किसी अन्य टेक्स्ट का फॉण्ट बदल सकते है।
    • Effects इसके मदद से आपके पीपीटी में इन्सर्ट किये हुए शेप पर इफ़ेक्ट लगाने के लिए प्रयोग करते है।
  3. Background इसके अन्दर दो आप्शन दिया गया है जो निम्मलिखित है-
    • Background Styles इसके माध्यम से आप अपने पीपीटी की बैकग्राउंड में कौन-सी स्टाइल चाहिए वो सेट कर सकते है
    • Hide Background Graphics इसके मदद पीपीटी में लगे बैकग्राउंड ग्राफ़िक को छिपा सकते है

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com