https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in


RakeshMgs

What is Computer Memory in Hindi & English Notes | Memory Unit List

Updated:

कंप्यूटर मेमोरी (Computer Memory) कंप्‍यूटर की संरचना के अनुसार कंप्यूटर का वह भाग है यूजर द्वारा इनपुट किये डाटा और प्रोसेस डाटा को स्‍टोर करती है, मेमोरी (Memory) कम्प्यूटर का बुनियादी घटक है आईये जानते हैं कंप्यूटर मेमोरी क्या है - What is Computer Memory in Hindi
कंप्यूटर मेमोरी क्या है - What is Computer Memory in Hindi

कंप्यूटर मेमोरी क्या है - What is Computer Memory in Hindi

वैसे तो CPU को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, लेकिन जहां मनुष्‍य का मस्तिष्‍क बहुत सारे काम करने के साथ-साथ हमारी यादों को भी सुरक्षित रखने का काम करता है वहीं सीपीयू (CPU) केवल अंकगणितीय गणना (Arithmetic Calculation) और तार्किक गणना कर इनपुट डाटा को प्रोसेस करता है, प्रोसेस डाटा को सुरक्षित नहीं रख सकता है, अब उस प्रोसेस डाटा को कहीं सुरि‍क्षित भी रखना होता है, तो इस कार्य जिम्‍मा कंप्यूटर मेमोरी (Computer Memory) के पास होता है, कंप्यूटर मेमोरी को बहुत सारे छोटे भागों में बाँटा गया है, जिन्हें हम सेल कहते हैं। प्रत्येक सेल का यूनिक एड्रेस या पाथ होता है। आप जब भी कोई फाइल कंप्‍यूटर में सुरक्षित या सेव करते हैं तो वह एक सेल में सेव होती है-

कंप्यूटर मेमोरी दो प्रकार की होती है - 

  1. परिवर्तनशील -(Volatile) इसे प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory) के नाम से भी जाना जाता है, इसे मुख्य मेमोरी भी कहते हैं, यह सीधे सीपीयू के सम्‍पर्क में रहती है तथा इसके डेटा और निर्देश का CPU द्वारा तीव्र तथा प्रत्यक्ष उपयोग होता है, इसे परिवर्तनशील - (Volatile) मेमोरी इसलिये कहा जाता है क्‍योंकि यह मेमोरी डेटा को परमानेंटली स्‍टोर नहीं कर सकती है उदाहरण - रैम 
  2. अपरिवर्तनशील - (Non-volatile) - इसे सेकेंडरी मेमोरी (Secondary Memory) के नाम से जाना जाता है इसका प्रयोग को ज्‍यादा मात्रा में डेटा को स्थायी रूप से स्‍टोर करने के किया जाता है इसलिये द्वितीय सेकेंडरी मेमोरी (Secondary Memory) को स्टोरेज बताया गया है ना कि मेमोरी उदाहरण - हार्डडिस्‍क 

कंप्‍यूटर मेमोरी की इकाई या यूनिट - Computer Memory Units in Hindi

जिस प्रकार समय मापने के लिये सैकेण्‍ड, आवाज को नापने के लिये डेसीबल, दूरी को नापने के लिये मि0मि और वजन को नापने के लिये ग्राम जैसे मात्रक हैं, इसी प्रकार कम्‍प्‍यूटर की दुनिया में स्‍टोरेज क्षमता का नापने के लिये भी मात्रकों का निर्धारण किया गया है, इसे कंप्‍यूटर मेमोरी की इकाई या यूनिट कहते हैं -

कंप्यूटर मेमोरी (Computer Memory) की सबसे छोटी इकाई होती है बिट (bit) एक बिट बाइनरी संकेत अर्थात 0 और 1 में से केवल एक युग्म मूल्य (binary value) होता है और जब चार बिट को मिला दिया जाता है तो उसे निब्‍बल (Nibble) कहते हैं यानी 1 निब्‍बल = 4 बिट बाइट (Byte) 8‍ बिट के एक समूह को बाइट कहते हैं।

सामान्‍यत एक जब आप एक अंक या अक्षर अपने कम्‍प्‍यूटर में टाइप करते हैं तो उसको एक बाइट से व्‍यक्‍त किया जाता है या सीधे शब्‍दों में कहें तो वह एक बाइट के बराबर जगह घेरता है। यानी 1 बाइट = 8 बिट = 2 निब्‍बल इस प्रकार लगभग 11099511627776 बाटइ के समूह को टैराबाइट कहा जाता है और एक टैराबाईट में लगभग 20 लाख MP3 को स्‍टोर किया जा सकता है।
  • 1 बिट (bit) = 0, 1 
  • 4 बिट (bit) =  1 निब्‍बल 
  • 8‍ बिट = 1 बाइट्स (Byte)
  • 1024 बाइट्स (Byte) = एक किलोबाइट (KB)
  • 1024 किलोबाइट (KB) = एक मेगाबाइट (MB)
  • 1024 मेगाबाइट (MB) = एक गीगाबाइट (GB)
  • 1024 गीगाबाइट (GB) = एक टेराबाइट (TB)
  • 1024 टेराबाइट (TB) = एक पेटाबाइट (PB)
  • 1024 पेटाबाइट (PB) = एक एक्साबाइट (EB)
  • 1024 एक्साबाइट (EB) = एक ज़ेटाबाइट (ZB)
  • 1024 ज़ेटाबाइट (ZB) = एक योट्टाबाइट (YB)
  • 1024 योट्टाबाइट (YB) = एक ब्रोंटोबाइट (BB) 
सबसे बड़ी मेमोरी यूनिट एक वेबसाइट बाइट होता है

in English

Computer Memory (Computer Memory) is that part of a computer according to the structure of the computer, stores the data and process data inputted by the user, memory is the basic component of the computer. Let's know what is computer memory.

What is Computer Memory in Hindi

Although the CPU is called the brain of a computer, but while the brain of man does a lot of work as well as keeping our memories safe, the CPU does only Arithmetic Calculation and logical calculation. Processes the input data, cannot preserve the process data, now that process data has to be stored somewhere safe, so this function is near the computer memory, computer memory is very small parts Is divided into what we call a cell. Each cell has a unique address or path. Whenever you save or save a file on a computer, it is saved in a cell -

There are two types of Computer Memory

Just as there are units such as seconds for measuring time, decibels for measuring noise, mm for measuring distance and grams for measuring weight, similarly in the world of computers, units have been determined to measure storage capacity. Is, it is called a unit or unit of computer memory -

The smallest unit of computer memory is a bit. A bit is a binary signal ie a binary value of only 0 and 1, and when four bits are mixed it is called Nibble. ), Ie 1 nibble = 4 bit byte (Byte) A group of 8 bits is called a byte.

Normally when you type a digit or letter in your computer, it is expressed by a byte or, directly speaking, it occupies a space equal to a byte. That is, 1 byte = 8 bit = 2 nibble, thus a group of about 11099511627776 weights is called a terabyte and about two million MP3s can be stored in one terabyte.

  • 1 bit = 0, 1
  • 4 bit = 1 nibble
  • 8 bit = 1 bytes (Byte)
  • 1000 bytes (Byte) = one kilobyte (KB)
  • 1024 kilobytes (KB) = one megabyte (MB)
  • 1024 megabytes (MB) = one gigabyte (GB)
  • 1024 gigabytes (GB) = one terabyte (TB)
  • 1024 Terabytes (TB) = One Petabyte (PB)
  • 1024 petabytes (PB) = one exabyte (EB)
  • 1024 exabytes (EB) = one zetabyte (ZB)
  • 1024 zetabytes (ZB) = one yottabyte (YB)
  • 1024 yottabyte (YB) = one brontobite (BB)
  • The largest memory unit is a website byte.

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com