https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in


RakeshMgs

How to Use LibreOffice Writer Form Menu in Hindi Complete Notes | LibreOffice Notes

Updated:

Description of Form Menu

दोस्तों आज के पोस्ट में आप पढेंगे लिब्रे ऑफिस राइटर का फॉर्म मेनू दोस्तों इस मेनू का काम है किसी फॉर्म को डिजाईन करना तो इसके आप्शन विस्तार से निचे पढ़े।
निचे दिए गये टेबल ऑफ़ कंटेंट में किसी आप्शन पर जाने के लिए क्लिक करें


    Form MenuFORM MENU {ALT + R}:-

    फॉर्म बनाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है इस मेनू के अंतर्गत निम्नलिखित बिकल्प दिए गए हैं-

    DESIGN MODE:-

    Form को डिजाईन करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

    CONTROL WIZARDS:-

    फॉर्म को कण्ट्रोल करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

    LABEL:-

    फॉर्म में लेबल इन्सर्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

    TEXT BOX:-

    फॉर्म में टेक्स्ट box को इन्सर्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

    CHECK BOX:-

    फॉर्म में चेक box इन्सर्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

    OPTION BUTTON:-

    आप्शन बटन इन्सर्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

    LIST BOX:-

    फॉर्म में लिस्ट बनाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

    COMBO BOX:-

    कॉम्बो box इन्सर्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

    PUSH BUTTON:-

    पुश बटन जैसे- Previous, Next, First Record, Last Record etc. इन्सर्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

    IMAGE BUTTON:-

    इमेज बटन इन्सर्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

    FORMATTED FIELD:-

    इसके अंतर्गत पहले से बने फॉर्मेट होते हैं जिन्हें फॉर्म पर apply किया जा सकता है।

    MORE FIELDS:-

    MORE FIELDSइन सभी को आप इन्सर्ट कर सकते है,  इसके अंतर्गत फॉर्म के और भी कई फील्ड दिए गए हैं, जैसा की इमेज में देख सकते हैं-

    GROUP BOX:-

    ग्रुप box इन्सर्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है इसके अंतर्गत बिभिन्न प्रकार फील्ड हम बना सकते हैं।

    बिना वाटरमार्क सिर्फ 50 रु० में ख़रीदे ऑफर सिमित समय के लिए है



    IMAGE CONTROL:-

    इमेज कण्ट्रोल का box इन्सर्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

    FILE SELECTION:-

    इसके द्वारा ऐसा box इन्सर्ट करते हैं जिसमें क्लिक करके फाइल को सेलेक्ट किया जा सकता है।


    TABLE CONTROL:-

    टेबल में रिकॉर्ड को कण्ट्रोल करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

    NAVIGATION BAR:-

    नेविगेशन बटन इन्सर्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

    CONTROL PROPERTIES:-

    फॉर्म की फील्ड की प्रॉपर्टीज को देखने व बदलने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

    FORM PROPERTIES:-

    फॉर्म की प्रॉपर्टीज को देखने व बदलने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।


    FORM NAVIGATOR:-


    फॉर्म में किसी बिशेष फील्ड को सेलेक्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

    ACTIVATION ORDER:-

    किसी फील्ड का आर्डर सेट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।


    OPEN IN DESIGN MODE:-

    डिजाईन मोड ओपन करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

    AUTOMATIC CONTROL FOCUS:-

    फॉर्म में डाटा को कण्ट्रोल करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

    I hope यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी यदि आपको यह अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये 


    आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
    Please don't Add spam links,
    if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com