https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in


RakeshMgs

ITI Fitter Theory 45+ Objective Questions and Answer 2020 Part-2 | आईटीआई फिटर थ्योरी प्रश्न उत्तर

Updated:

नमस्कार दोस्तों इसके पहले हमने इसका पार्ट 1 पोस्ट किया था आज इसके आगे के कुछ जरुरी प्रश्न और उत्तर लिख रहे है और यह आपको बहुत ही मदद देने वाला है सो आप इसे एंड तक जरुर पढ़े और हा दोस्तों यदि आप Electrician से है तब भी यह आपको काम देगा क्योकि लगभग सभी प्रश्न मिलता - जुलता रहता है।


ITI Fitter Theory Part-2
प्रश्न 51:- घुली हुई एसीटीलीन के सिलेंडर में निम्न में से गैस का भंडारण हो सकता है
(A)  5m
(B)  4m
(C)  6m
(D)  2m
* * * * *
Ans:- 6m
* * * * *

प्रश्न 52:- स्पीड लेथ में स्पिण्डल (Spindle) की स्पीड (Speed) कहाँ से कहाँ तक होती है?
(A)  1000-1500 चक्कर/मिनट
(B)  1200-2100 चक्कर/मिनट
(C)  1500-3000 चक्कर/मिनट
(D)  1200-3600 चक्कर/मिनट
* * * * *
Ans:- 1200-3600 चक्कर/मिनट
* * * * *

प्रश्न 53:- एक्में चूड़ी के फ्लैंकों के बीच का कोण निम्न में से होता है:
(A)  29°
(B)  30°
(C)  90°
(D)  60°
* * * * *
Ans:- 29°
* * * * *

प्रश्न 54:- निम्न में से चूड़ी के दो पाश्र्वो को मिलाने वाली ऊपरी सतह होती है:
(A)  रूट
(B)  फ्लैंक
(C)  गहराई
(D)  शिखर
* * * * *
Ans:- शिखर
* * * * *

प्रश्न 55:- जब कटिंग ऑयल कूलेण्ट तैयार करते हैंतब
(A)  सोल्यूबल ऑयल और पानी को बारी-बारी मिलाना चाहिए
(B)  साबुन और सोल्यूबल ऑयल को मिलाना चाहिए
(C)  सोल्यूबल ऑयल को पानी में मिलाना चाहिए।
(D)  पानी को सोल्यूबल ऑयल में मिलाना चाहिए
* * * * *
Ans:- सोल्यूबल ऑयल को पानी में मिलाना चाहिए।
* * * * *

प्रश्न 56:- सरफेस इंडीकेटर की स्टाइल्स किस धातु की बनी होती है -
(A)  डायमण्ड
(B)  माइल्ड स्टील
(C)  हाई काब्रन स्टील
(D)  हाई स्पीड स्टील
* * * * *
Ans:- हाई काब्रन स्टील
* * * * *

प्रश्न 57:- गेजों की लैपिंग करने के लिए किस एब्रेसिव का प्रयोग किया जाता है-
(A)  सिलिकॉन कार्बाइड
(B)  बोरोन कार्बाइड
(C)  डायमण्ड
(D)  एल्युमीनियम ऑक्साइड
* * * * *
Ans:- एल्युमीनियम ऑक्साइड
* * * * *

प्रश्न 58:- गैस वैल्डिंग की दक्षिणवर्त तकनीक में वैल्डिंग जोड़ निम्न में की तरफ बनाया जाता :
(A)  बाई ओर से दाई ओर
(B)  नीचे से ऊपर
(C)  ऊपर से नीचे
(D)  दाई ओर से बाई ओर
* * * * *
Ans:- बाई ओर से दाई ओर
* * * * *

प्रश्न 59:- टेम्प्रेचर एरर में रिफरेंस का तापमान निम्न में से सेट किया जाताहै:
(A)  400 सेंटीग्रेड
(B)  150 सेंटीग्रेड
(C)  350 सेंटीग्रेड
(D)  200 सेंटीग्रेड
* * * * *
Ans:- 200 सेंटीग्रेड
* * * * *

प्रश्न 60:- V ब्लॉक में जॉब को मजबूती से पकड़ने के लिए निम्न में से क्लैम्प का प्रयोग किया जाता है :
(A)  Uकलैम्प
(B)  C कलैम्प
(C)  टूल मेकर्स क्लैम्प
(D)  T क्लैम्प
* * * * *
Ans:- Uकलैम्प
* * * * *

प्रश्न 61:- माइक्रोमीटर ••••• सिद्धान्त पर कार्य करता है।
(A)  बोल्ट एवं स्क्रू
(B)  स्क्रू एवं नट
(C)  स्पिण्डल एवं स्क्रू
(D)  स्पिण्डल एवं नट
* * * * *
Ans:- स्क्रू एवं नट
* * * * *

प्रश्न 62:- यदि अवकाश कोण बहुत कम हो तो निम्न में से कोण बढ़ता है :
(A)  अवकाश कोण
(B)  रेक कोण
(C)  दोनों
(D)  कोई नहीं।
* * * * *
Ans:- रेक कोण
* * * * *

प्रश्न 63:- वर्नियर बेवल प्रोट्रेक्टर की वर्नियर स्केल के इस भाग पर निम्न में से युक्ति लगी होती है :
(A)  डायल
(B)  स्टॉक
(C)  ब्लेड
(D)  इनमें से कोई नहीं
* * * * *
Ans:- डायल
* * * * *

प्रश्न 64:- ब्रिटिश प्रणाली में वर्नियर हाइट गेज की अल्प माप का मान होता है।
(A)  0.01”
(B)  0.001”
(C)  0.0001”
(D)  ये सभी
* * * * *
Ans:- 0.001”
* * * * *

प्रश्न 65:- कर्तन- औजार द्वारा व्यास छिद्र व्यास के सिरों पर सीमित दूरी तक प्रवणित (तिरछा) कोर बनाने में निम्नलिखित खराद संक्रियाँ की जाती है :
(A)  विस्टिंग
(B)  चैम्फरिंग
(C)  काउण्टर सिंकिंग
(D)  काउण्टर बोरिंग
* * * * *
Ans:- चैम्फरिंग
* * * * *
प्रश्न 66:- पिन पंच निम्न में से मिमी. की लम्बाई में नर्लिंग किए हुए होते हैं:
(A)  150मि.मी.
(B)  130मिमी.
(C)  140मिमी.
(D)  160मिमी.
* * * * *
Ans:- 150मि.मी.
* * * * *

प्रश्न 67:- पट्टेचमड़ेगते आदि में सुराख करने के लिए निम्न में से पंच का प्रयोग किया जाता है :
(A)  डॉट पंच
(B)  पिक पंच
(C)  हॉलो पंच
(D)  कोई नहीं
* * * * *
Ans:- हॉलो पंच
* * * * *




प्रश्न 68:- निम्न में से बेल्ट ड्राइव का प्रयोग तब किया जाता है जब शाफ्ट के बीच की दूरी चपटी बेल्ट के लिए काफी कम हो
(A)  फ्लैट
(B)  रिब्ड
(C)  दांतेदार
(D)  वी - बेल्ट
* * * * *
Ans:- दांतेदार
* * * * *

प्रश्न 69:- हल्के कार्य में प्रयोग होने वाले स्क्रू ग्रेड के निम्न में से व्यास तक मिलते हैं :
(A)  50 मिमी.
(B)  20 मिमी.
(C)  10 मिमी.
(D)  40 मिमी.
* * * * *
Ans:- 10 मिमी.
* * * * *

प्रश्न 70:- व्यतिकरण हमेशा निम्न में से स्थिति में पाया जाता है :
(A)  धनात्मक
(B)  न्यूनतम
(C)  ऋणात्मक
(D)  अधिकतम
* * * * *
Ans:- न्यूनतम
* * * * *


प्रश्न 66:- पिन पंच निम्न में से मिमी. की लम्बाई में नर्लिंग किए हुए होते हैं:
(A)  150मि.मी.
(B)  130मिमी.
(C)  140मिमी.
(D)  160मिमी.
* * * * *
Ans:- 150मि.मी.
* * * * *





प्रश्न 67:- पट्टेचमड़ेगते आदि में सुराख करने के लिए निम्न में से पंच का प्रयोग किया जाता है :
(A)  डॉट पंच
(B)  पिक पंच
(C)  हॉलो पंच
(D)  कोई नहीं
* * * * *
Ans:- हॉलो पंच
* * * * *

प्रश्न 68:- निम्न में से बेल्ट ड्राइव का प्रयोग तब किया जाता है जब शाफ्ट के बीच की दूरी चपटी बेल्ट के लिए काफी कम हो
(A)  फ्लैट
(B)  रिब्ड
(C)  दांतेदार
(D)  वी - बेल्ट
* * * * *
Ans:- दांतेदार
* * * * *

प्रश्न 69:- हल्के कार्य में प्रयोग होने वाले स्क्रू ग्रेड के निम्न में से व्यास तक मिलते हैं :
(A)  50 मिमी.
(B)  20 मिमी.
(C)  10 मिमी.
(D)  40 मिमी.
* * * * *
Ans:- 10 मिमी.
* * * * *

प्रश्न 70:- व्यतिकरण हमेशा निम्न में से स्थिति में पाया जाता है :
(A)  धनात्मक
(B)  न्यूनतम
(C)  ऋणात्मक
(D)  अधिकतम
* * * * *
Ans:- न्यूनतम
* * * * *

प्रश्न 71:- उष्मासह पदार्थ में प्राकृतिक अभ्रक का गलनांक निम्न में से होता है? -
(A)  1500°C
(B)  1400°C
(C)  1600°C
(D)  1550°C
* * * * *
Ans:- 1500°C
* * * * *

प्रश्न 72:- शैकल का आकार निम्न में से होता है :
(A)  U
(B)  V
(C)  W
(D)  X
* * * * *
Ans:- U
* * * * *

प्रश्न 73:- पिल्लर ड्रिलिंग मशीन की ओदर हॉलिंग में किस आयल का प्रयोग होता है
(A)  सर्वो वे 35 आयल
(B)  सर्वो वे 2
(C)  सर्वो वे 32 आयल
(D)  कोई नहीं
* * * * *
Ans:- सर्वो वे 32 आयल
* * * * *

प्रश्न 74:- आउट साइड माइक्रोमीटर का निम्न में से भाग स्पिडल को आगे बढ़ने से रोकता है : अ) ब) स)
(A)  रैचेट स्टॉप
(B)  थिंबल
(C)  स्पिडल
(D)  बैरेल
* * * * *
Ans:- रैचेट स्टॉप
* * * * *

प्रश्न 75:- जब छोटा टैप कॉपर एल्यूमीनियम इत्यादि धातु के निचले हिस्से में टूट गया हो तो उसे निकालने के लिए निम्न में से माध्यम उपयोग किया जाता है:
(A)  आर्क वैल्डिंग
(B)  गैस वैल्डिंग
(C)  सोल्डरिंग
(D)  ब्रेजिंग
* * * * *
Ans:- आर्क वैल्डिंग
* * * * *

प्रश्न 76:- वाइस के अत्याधिक कसने पर निम्न में से भाग खराब हो सकती
(A)  जबड़ा
(B)  स्प्रिंग
(C)  हैण्डिल
(D)  स्पिण्डल
* * * * *
Ans:- स्पिण्डल
* * * * *

प्रश्न 77:- लेथ मशीन का स्पिण्डल '' मिश्रधातु का बना होता है।
(A)  निकिल-क्रोम
(B)  निकिल -वेनेडियम
(C)  टंग्स्टन-क्रोम
(D)  वेनेडियम-टंग्स्टन
* * * * *
Ans:- निकिल-क्रोम
* * * * *

प्रश्न 78:- लेथ में चेंज गियर्स किस अवस्था में बदलने चाहिए?
(A)  चालन अवस्था
(B)  स्थिर अवस्था
(C)  कोई भी अवस्था
(D)  इनमें से कोई नहीं
* * * * *
Ans:- स्थिर अवस्था
* * * * *

प्रश्न 79:- निम्न में से ब्रेक डाउन मेंटीनेंस का संक्षेप में क्या नाम है:
(A)  PD
(B)  BP
(C)  CD
(D)  BD
* * * * *
Ans:- BD
* * * * *

प्रश्न 80:- निम्न में से मिश्रण स्टील का गुण है :
(A)  इसपर जंग नहीं लगता है।
(B)  यह कठोर और चीमड़ होता है।
(C)  इसका गलनांक अधिक होता है।
(D)  इस पर तेजाब का असर नहीं पड़ता।
* * * * *
Ans:- यह कठोर और चीमड़ होता है।
* * * * *

प्रश्न 81:- यूनिफाइड चूड़ियों का कोण निम्न में से होता हैं:
(A)  60°
(B)  90°
(C)  120°
(D)  30°
* * * * *
Ans:- 60°
* * * * *

प्रश्न 82:- 'A'' ग्रेड के ''V'' Block की लंबाई निम्न में से होती है :
(A)  150 मि. मी.
(B)  200 मि. मी.
(C)  50 मि. मी.
(D)  100 मि. मी.
* * * * *
Ans:- 100 मि. मी.
* * * * *

प्रश्न 83:- मशीन की शक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचने में निम्न में से किया जाता है :
(A)  बन्धक
(B)  सोल्डरिंग
(C)  शक्ति संचालन
(D)  रिवेटिंग
* * * * *
Ans:- शक्ति संचालन
* * * * *

प्रश्न 84:- निम्न में से नट को स्टड के साथ प्रयोग नहीं किया जा सकता
(A)  लॉकिंग नट
(B)  सेल्फ लॉकिंग नट
(C)  हैक्सागनल नट
(D)  उपरोक्त सभी
* * * * *
Ans:- सेल्फ लॉकिंग नट
* * * * *

प्रश्न 85:- इन साइड कैलीपर की दोनों टाँगे निम्न में से डिग्री पर मुड़ी होती
(A)  45-45''
(B)  60°
(C)  459
(D)  45''
* * * * *
Ans:- 45-45''
* * * * *

प्रश्न 86:- निम्नलिखित में प्रमुख प्रकार की ड्रिलिंग मशीन है :
(A)  सुग्राही अँच ड्रिलिंग मशीन
(B)  खंभा ड्रिलिंग मशीन
(C)  स्तं ड्रिलिंग मशीन
(D)  उपरोक्त सभी
* * * * *
Ans:- उपरोक्त सभी
* * * * *

प्रश्न 87:- चिन्ह सरफेस रफनैस का कितना मान व्यक्त करता हैं -
(A)  16 से कम माइक्रोन 9
(B)  16 से 40 माइक्रोन
(C)  40 से 80 माइक्रोन
(D)  उपरोक्त में से कोई नहीं
* * * * *
Ans:- 16 से 40 माइक्रोन
* * * * *

प्रश्न 88:- मीट्रिक माइक्रोमीटर के थिम्बल को निम्न में से समान भागों में बांटा होता है
(A)  40
(B)  50
(C)  60
(D)  70
* * * * *
Ans:- 50
* * * * *

प्रश्न 89:- भाप या अधिक दबाव की गैस के लिए निम्न में से कौन-से पाइप उपयुक्त हैं?
(A)  ढलवाँ लोहे का पाइप
(B)  रॉट आयरन का पाइप
(C)  जी आई पाइप
(D)  आर सी सी पाइप
* * * * *
Ans:- रॉट आयरन का पाइप
* * * * *

प्रश्न 90:- हथौड़ी का चीक निम्न में से छोड़ दिया जाता है :
(A)  कठोरीकृत
(B)  मृदु
(C)  टेम्पर
(D)  फोर्जड
* * * * *
Ans:- मृदु
* * * * *

प्रश्न 91:- निम्नलिखित में से छैनी धातु की बनी होती है :
(A)  उच्च कार्बन इस्पात
(B)  स्टेनलेस स्टील
(C)  ढलवाँ लोहा
(D)  कोई नहीं
* * * * *
Ans:- उच्च कार्बन इस्पात
* * * * *

प्रश्न 92:- गैस कटिंग में इस्पात का प्रज्वलन तापक्रम निम्न में से होता है
(A)  725 से 850°
(B)  750° से 800°
(C)  875° से 900°
(D)  950° से 750°
* * * * *
Ans:- 875° से 900°
* * * * *

प्रश्न 93:- स्पार्क लाइटर का निम्न में से कार्य है
(A)  इसका प्रयोग धातु को बचाने के लिए
(B)  धातु से बर्तन बनाने के लिए
(C)  इसका प्रयोग ज्वाला जलाने के लिए
(D)  धातु से आक्सीजन बनाने के लिए
* * * * *
Ans:- इसका प्रयोग ज्वाला जलाने के लिए
* * * * *

प्रश्न 94:- प्राय: ड्रिल का लिप क्लीयरेंस ऐंगल निम्न की ओर बढ़ता है :
(A)  सेंटर से परीधी तक
(B)  मार्जिन से प्वाइंट तक
(C)  क व ख
(D)  परीधी से सेंटर तक
* * * * *
Ans:- परीधी से सेंटर तक
* * * * *

प्रश्न 95:- पिटवां लोहे से चेन की कड़ियाँ बनाई जाती है क्योंकि इनमें निमन में से गुण होता है :
(A)  अघातवर्द्धनीय
(B)  भंगुरता
(C)  तन्यता
(D)  कठोरता
* * * * *
Ans:- तन्यता
* * * * *

प्रश्न 96:- निम्न में से बोल्ट का हैड नहीं होता तथा दोनों सिरों पर चूड़ियाँ कटी होती है:
(A)  वर्गाकार हैड बोल्ट
(B)  स्टड
(C)  हुक बोल्ट
(D)  आई बोल्ट
* * * * *
Ans:- स्टड
* * * * *

प्रश्न 97:- टेपर्ड ह्वील विशेषतः किस ग्राइण्डिग के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
(A)  स्नेगिंग ग्राइण्डिग के लिए
(B)  रफ ग्राइण्डिग के लिए
(C)  प्रिसीजन ग्राइण्डिग के लिए
(D)  उपरोक्त सभी
* * * * *
Ans:- स्नेगिंग ग्राइण्डिग के लिए
* * * * *

प्रश्न 98:- निम्न में से डायमंड प्वाइंट छैनियों का दूसरा नाम है :
(A)  जालीदार छैनी
(B)  आरपार कट छैनी
(C)  हीरका नोक छैनी
(D)  सपाट छैनी
* * * * *
Ans:- हीरका नोक छैनी
* * * * *

प्रश्न 99:- साधारण कैलीपर्स का साइज होता है ।
(A)  टाँगों की लम्बाई
(B)  मापी जाने वाली अधिकतम लम्बाई
(C)  रिवेट के सेण्टर से नोंक तक की लम्बाई
(D)  उपरोक्त में से कोई नहीं ।
* * * * *
Ans:- रिवेट के सेण्टर से नोंक तक की लम्बाई
* * * * *





प्रश्न 100:- दो विपरीत मार्जिनों के बीच की दूरी '''' कहलाती है।
(A)  ड्रिल का व्यास
(B)  ड्रिल की त्रिज्या
(C)  ड्रिल की परिधि
(D)  ड्रिल की एज
* * * * *
Ans:- ड्रिल का व्यास
* * * * *

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com