इस पोस्ट में आप हिंदी कोट्स इमेज, हिंदी कोट्स ऑन एजुकेशन, और हिंदी थॉट्स ऑन लाइफ जैसे थॉट्स को पढेंगे इसे लास्ट तक देखें और इमेजेज शेयर करें
कुछ लोग चप्पल की तरह होते हैं साथ में चलते हैं और पीछे से कीचड़ भी उछालते हैं, इसीलिए अगर हमेशा खुश रहना चाहते हो तो रिश्ता तो सबसे रखो पर उम्मीद किसी से नहीं।
हमेशा सुकून से रहना चाहते हो तो किसी की बातों को लगाना दिल से नहीं कभी कभी हम किसी के लिए उतने जरूरी होते ही नहीं जितना हम सोच लेते हैं।
जब भी कोई पीठ पीछे कुछ बोले तो यह बात याद रखना पीठ पीछे वह बोलता है जो हमसे पीछे होता है जब भी कोई तुम्हारी किसी काम में टांग खींचे याद रखना कि टांग वह खींचता है जो हम से नीचे रहता।
दुनिया अगर आप का विरोध करें तो डरना मत क्योंकि जिस पेड़ पर फल लगते हैं दुनिया उसी पर पत्थर फेंकती है हम सोचते थे कि जिंदगी बदलने में बहुत समय लगेगी पर क्या पता था कि बदलता हुआ यह समय जिंदगी बदल देगा।
किसी ने क्या खूब कहा है लंबा धागा और लंबी जुबान हमेशा उलझ जाते हैं इसीलिए धागे को लपेटकर रखें और जुबान को समेटकर।
जिंदगी का सीधा सा गणित रखो
- जहां कदर नहीं वहां जाना नहीं
- जो पचता नहीं वह खाना नहीं
- जो सच बोलने पर रूठे उसे कभी मनाना नहीं
- जो नजरों से गिर जाए उसे कभी उठाना नहीं
लोग मतलबी है यह रोना किस काम का अरे यह तो उसूल है दुनिया का,
जिंदगी में आप जब तक काम के हैं तभी तक लोग आपको पहचानेंगे क्योकि याद रखना अक्सर दिया जलाने के बाद माचिस की तीली को हर कोई फेंक देता है।
कोई खुशियों की चाह में रोया, तो कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला यह जिंदगी का कोई भरोसा के लिए रोया,
तो कोई भरोसा करके रोया, इसीलिए कभी भी अपनी जिंदगी से नाराज ना होना क्या पता,
आप जैसे जिंदगी दूसरों का सपना हो।
विडियो देखें
चिंता में उतनी करो कि काम हो जाए इतनी नहीं की जिंदगी तमाम हो जाए,
दुख का असली कारण तो यह है कि दुनिया में इंसान को हर चीज मिल जाती है,
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती।
मनुष्य के लिए बुरी संगत उस कोयले के सामान है,
जो गर्म हो तो हाथ जला देगी,
ठंडा हो तो हाथों को काला कर देता है।
लोग बड़े आराम से रिश्तो को तोड़ देते दिलों को तोड़ देते वो ये नहीं समझते कि मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत बनाने वाले को पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं
अंत में इतना कहना चाहूंगा
जिंदगी में अगर सफल होना है तो याद रखना तुम्हे काम उसी नसीहत पर करना है जो तुम दुसरो को देते हो।पानी में गिरने से कभी किसी की जान नहीं जाती जान तो तब जाती है जब उसे तैरना नहीं आता, ठीक उसी प्रकार परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती, समस्या जीवन में तभी बनती है जब हमें परिस्थितियों से ठीक तरह से निपटना नहीं आता इसलिए हमेशा खुश रहे मुस्कुराते रहे क्योंकि आप भी नहीं जानते कि आप की यह जिंदगी कितनी बाकी है और हमेशा अपने जीवन में आगे बढ़ते रहें क्योंकि कमजोर तब रुकते है जब थक जाते हैं और विजेता तब रुकते है जब वह जीत जाते हैं।अगर इस पोस्ट में किसी भी लाइन ने आपके दिल को छुआ है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
0 Comments
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com