https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

CCC में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | For CCC December Exam Question answer in Hindi

Updated:

यहाँ आपको कुछ प्रश्न और उत्तर दिए जा रहे है जो शायद पूछा जा सकता है सीसीसी के दिसंबर एग्जाम में। तो इसे आप जरूर याद कर ले हो सकता है कुछ हेल्प मिल जाए इसे दूसरे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। 
  1. लेजर प्रिंटर में प्रयोग होता है?
    • लेजर बीम
    • प्रकाशीय ड्रम
    • आवेशित स्याही टोनर
    • उपरोक्त सभी
  2. उपलब्ध संसाधनों को मल्टीमीडिया इण्टरफेस प्रदान करने वाली इण्टरनेट सेवा कौन-सी है?
    • वर्ल्ड वाइड वेब
    • गोफर
    • टेलनेट
    • FTP
  3. ईमेल के माध्यम से बैंक डिटेल मांगना क्या कहलाता है ?
    • Email स्पूफिंग
    • Email स्पैमिंग
    • हैकिंग
    • उपरोक्त सभी
  4. संख्या 110101 किस प्रणाली मे हैं
    • बाईनरी
    • Octal
    • दशमिक
    • NONE OF THESE
  5. ई-मेल के संदेश भेजने हेतु प्रेषित का पता लिखने की प्रक्रिया किस प्रोग्राम के अंतर्गत संपन्न होती है?
    • मैसेज विंडो
    • ऐड्रेस बुक
    • कांटेक्ट
    • हेडर्स
  6. माडेम का मतलब है?
    • मेमोरी डिमेग्नेटाईजेशन
    • मनेटिरी डिवेलयूशन एक्सचेंज मेकानिजम
    • माडूलेटर डीमाडूलेटर
    • मनेटिरी डिमार्केशन
  7. DUMB terminal है
    • माइक्रो कंप्यूटर
    • नगण्य इंटेलिजेंट वाला टर्मिनल
    • सेंट्रल कंप्यूटर
    • इनमें से कोई नहीं
  8. .org निम्न में से किससे संबंधित है ?
    • वाणिज्य .COM
    • संगठन .ORG
    • सैनी .ML
    • शिक्षा .EDU
  9. impress में अधिकतम zoom कितना होता है
    • 300 %
    • 3000 %
    • 400 %
    • 500 %
  10. HTWL का पूर्ण रूप
    • हाइपरटेक्स्ट वेब लैंग्वेज
    • हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
    • हाइपरटेक्स्ट वेबसाइट लैंग्वेज
    • हाइपर टेस्ट वेब डिजाइन लैंग्वेज
  11. किस पीढ़ी के कंप्यूटर आकार में सबसे बड़े होते थे ?
    • प्रथम पीढ़ी VACUUM
    • द्वितीय पीढ़ी
    • चतुर्थ पीढ़ी
    • None of these
  12. IMEI नंबर देखने के लिए किस कोड का प्रयोग करते हैं ?
    1. *60#
    2. $#6#
    3. *#06#
    4. none of these
  13. UPI किसके द्वारा डेवलप किया गया ?
    • NPCI NATIONAL PAYMENT CO….
    • BHIM BHARAT NTERAFACE FOR MONEY
    • RBI RESERVE BANK OF INDIA
    • NONE OF THESE
  14. Calc में अधिकतम वर्कशीट कितनी होती है ?
    • 5000
    • 10000
    • 256
    • None of these
  15. OSI मॉडल की चौथी लेयर का नाम बताइए ।
    • एप्लीकेशन लेयर
    • डाटा लिंक लेयर
    • ट्रांसपोर्ट लेयर
    • सेशन लेयर

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com