https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in


RakeshMgs

Introduction To LibreOffice Writer in Hindi Notes लिब्रे ऑफिस के राइटर का परिचय हिंदी नोट्स

Updated:

हेलो दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं अब माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को हटाकर CCC में प्रैक्टिकल के लिए लिब्रे ऑफिस का इस्तेमाल करना अनिवार्य हो गया है तो LibreOffice में हम आज राइटर के बारे में इंट्रोडक्शन देंगे आप इसे पूरा जरूर पढ़ें ताकि आप सॉफ्टवेयर को समझ सके।

LibreOffice Writer
Click Here For Hd

फ्री नोट्स वाला पीडीऍफ़ कम्पलीट नहीं है यदि आप कम्पलीट नोट्स डाउनलोड करना चाहते है तो निचे बटन पर क्लिक करें

बिना वाटरमार्क सिर्फ 50 रु० में ख़रीदे ऑफर सिमित समय के लिए है


ऊपर दिया हुआ इमेज लिब्रे ऑफिस के राइटर का है।

What is LibreOffice? लिब्रे ऑफिस क्या है?


लिब्रे ऑफिस एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है। इसे C++ XML और JAVA लैंग्वेज से बनाया गया है। ये ऑफिस पैकेज की तरह ही है जिसमे हम MS Word इस्तेमाल करते थे वैसे ही इसमें अब राइटर के नाम से कर दिया गया है। जिसे आप भी डाउनलोड (Click Here to Go LibreOffice Download Page) कर सकते है और हां इसे इंस्टॉल करने के लिए आपके कंप्यूटर में सर्विस पैक 1 या 2 होना अनिवार्य है नहीं तो यह इनस्टॉल नहीं होगा। तो चलिए स्टार्ट करते है इंट्रोडक्शन। 
Note: बिलकुल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की तरह ही इसका भी इंट्रोडक्शन है इसमें कुछ बदलाव है जिसे आप लास्ट तक जरूर पढ़े। 

यह भी पढ़े 


यूजर इंटरफ़ेस को हमने यहाँ 9 भागो में किया है और उसी के बारे में बताने जा रहा हूँ। 
  1. Title Bar
  2. Close/Minimize/Maximize/Restore Down 
  3. Menu Bar/Tab
  4. Close Document
  5. Ribbon/Standard Toolbar
  6. Ruler Bar
  7. Scroll Bar
  8. Sidebar Setting
  9. Status Bar

Introduction to LibreOffice Writer in Hindi


  1. Title Bar: इस बार में आपके फाइल का नाम दिखाया जाता है जो कि सॉफ्टवेयर के सबसे ऊपरी भाग में होता है। यदि आप फाइल को सेव नहीं किये रहते है तब untitled1 लिखा रहेगा जैसे ही आप किसी नाम से सेव करते है untitled1 की जगह आपका लिखा हुआ फाइल नाम दिखने लगता है। 
  2. Close/Minimize/Maximize/Restore Down: जैसा की आपको पता होगा इसके काम के बारे में यदि फिर भी आप नहीं जानते है तो पढ़े। Close क्लोज का काम किसी भी एप्लीकेशन को बंद करने के लिए होता है। Minimize मिनीमाइज का मतलब छोटा करना इसका काम किसी भी सॉफ्टवेयर को छोटा करके टास्क बार में लाना होता है। Maximize इसका काम सॉफ्टवेयर को Full Screen करना होता है। Restore Down इसका काम full screen से थोड़ा छोटा रखने के लिए होता है। 
  3. Menu Bar/Tab इसको मेनू बार या टैब के नाम से जाना जाता है जिसमें फॉर्मेटिंग से संबंधित कमांड दिए हुए रहते हैं। जिसका इस्तेमाल हम इसे ओपन करके अपने अनुसार कर सकते है। इसमें दिए हुए मेनू कुछ इस प्रकार है- File, Edit, View, Insert, Format, Style, Table, Form, Tools, Windows, Help.
  4. Close Document खुले हुए डॉक्यूमेंट को बंद करने के लिए प्रयोग करते है। यह ऊपर बताए गए क्लोज से अलग है। क्लोज का कार्य सॉफ्टवेयर को बंद करना है और Close Document का कार्य सिर्फ डॉक्यूमेंट को बंद करना है। 
  5. Ribbon/Standard Toolbar/ Formatting रूलर के ऊपरी भाग को रिबन कहते हैं और इस रीबन में स्टैंडर्ड टूल बार और फॉर्मेटिंग टूल बार मौजूद है स्टैंडर्ड टूल बार में नया पेज इन्सर्ट करना, एक्जिस्टिंग फाइल को ओपन करना, सेव करना, प्रिंट, एक्सपोर्ट आदि जैसे विकल्प दिए होते हैं। फॉर्मेटिंग टूल बार में पैराग्राफ से संबंधित स्टाइल सेट करने के लिए दिया हुआ होता है जैसे बोल्ड, इटैलिक, अंडरलाइन, फॉण्ट कलर टेक्स्ट एलाइनमेंट आदि जैसे विकल्पों का प्रयोग कर डॉक्यूमेंट को आकर्षक बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 
  6. Ruler Bar डॉक्यूमेंट में पेज मार्जिन सेट करने के लिए इस्तेमाल होता है और साथ ही पेज चौड़ाई (Page Width) भी देख सकते है। 

    यह भी देखें:-
     
    1. 20+ Important LibreOffice Objective Question Answer for CCC 
    2. 20 Important LibreOffice Impress Question answer for CCC 
    3. 25 Important LibreOffice Writer Question Answer for CCC 

  1. Scroll Bar स्क्रॉल बार का कार्य तो आप जानते ही होंगे फिर भी देखें। इसका प्रयोग पेज को ऊपर निचे खिसकाने के लिए प्रयोग करते है। यह दो प्रकार की होती है एक horizontal और एक vertical वर्टिकल का कार्य पेज को ऊपर निचे करने के लिए होता है और हॉरिजॉन्टल का कार्य पेज को दाएं बाएं खिसकाने के लिए प्रयोग करते है। 
  2. Side Bar Setting जो कमाण्ड मेनू में दिया है वही कमाण्ड शॉर्टकट के रूप में दाएं साइड में दिया हुआ है।  
  3. Status Bar इसबार में पेज से सम्बंधित सेटिंग देख सकते है जो इस प्रकार है- कितना पेज लिया गया है साथ ही कितने वर्ड टाइप हुए, कितने करैक्टर है, और पेज को ज़ूम इन और ज़ूम आउट करने के लिए दिया हुआ है। इसमें आप पेज किस प्रकार दिखे यह भी सेट कर सकते है और आपका यूजर इंटरफ़ेस किस भाषा में है यह भी देख सकते है जैसे ऊपर दिए हुए इमेज में लिखा है English (USA). 

I Hope आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा यदि आपको इस आर्टिकल से थोडा सा भी हेल्प मिला हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और हमारे यूट्यूब चैनल को सपोर्ट करें


आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com

  1. बेनामी31 अगस्त, 2019

    Thank you for sharing excellent informations. Your website is very
    cool. I am impressed by the details that you have on this
    website. It reveals how nicely you perceive this subject.
    Bookmarked this website page, will come back for more articles.
    You, my friend, ROCK! I found simply the information I already searched all over the
    place and simply could not come across. What a perfect
    web site.

    जवाब देंहटाएं
  2. good morning sir,
    libre office ka pura notes uplabdh ho gya h

    जवाब देंहटाएं
  3. October me exam h apne jo note uploade kiye vo complete ho gya h Kya isse alawa bhi is topic se kuch aayega

    जवाब देंहटाएं
  4. Sir hame libereoffce ki book chahiye 8381837277 8423666933 kaise milegi

    जवाब देंहटाएं
  5. उत्तर
    1. Service pack me update hota hai aapka computer jo ki software support karne ke kaam me ata hai.
      aur yadi yah na rahe to aapka software install nahi hoga. LibreOffice ke liye hi jaruri hai baki sab to chal jata hai.

      हटाएं
  6. Sir complete libre office ka pdf notes mil payega kya

    जवाब देंहटाएं