https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

इंटरनेट की जानकारी तथा सम्बंधित प्रश्न

Updated:

हेलो दोस्तों आज इंटरनेट से सम्बंधित बोले जाने वाले शब्द तथा कुछ प्रश्न जिसका जवाब आपको पढ़ने के लिए यहाँ मिलेगा।  

इंटरनेट की खोज किसने की है

किसी एक व्यक्ति के इंटरनेट की खोज नहीं की इसके पीछे कई लोगो का हाथ था सबसे पहले लियोनार्ड क्लेरॉक (Leonard Kleinrock )ने इंटरनेट बनाने की योजना बनाई 1962 में J.C.R. Licklider ने उस योजना के साथ , रोबर्ट टेलर (Robert Taylor) की मदद से एक Network बनाया जिसका नाम था ” ARPANET “ ARPANET को TELNET नाम से 1974 में व्यावसायिक रूप से उपयोग में लाया गया

फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल

इसका उपयोग एक कंप्यूटर नेटवर्क से किसी दुसरे नेटवर्क में फाइल को ट्रान्सफर के लिए किया जाता है जैसे की हम कोई वेबसाइट को ड्रीम वीवर या किसी और वेबसाइट मेकिंग प्रोग्राम में creat करते है जब हमरा वेबसाइट कम्प्लीट हो जाता है तो हम उस वेबसाइट को होस्टिंग करते है होस्टिंग एक तरफ से वेबसाइट का घर होता है जिस के अंदर सारे वेबसाइट फाइल को रखा जाता है होस्टिंग नेटवर्क में कंप्यूटर से फाइल को ट्रान्सफर करने को है फाइल ट्रान्सफर कहते है

ईमेल

ईमेल यह एक इलेक्ट्रोनिक मेल है इसके माध्यम से दुनिया के किसी भी हिसे में latter , डॉक्यूमेंट ,फोटो ,या किसी भी पारकर के दस्तावेज हो उसे हम भेंज शकते है पर इसके लिए आपको ईमेल ID बनना होगा गूगल द्वारा Gmail.com पर फ्री ईमेल अकाउंट creat कर सकते है

world wide web (www)

वर्ल्ड वाइड वेब को इन्टरनेट के सबसे महत्वपूर्ण संसाधन समझा जाता है इसके माध्यम से यूजर दुनिए के किसी भी हिसे में आसानी से अपनी वेबसाइट को प्राप्त कर सकते है

एचटीटीपी

HTTP( हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल ) इसका उपयोग html एंड दुसरे वेब संसाधनों को स्थ्नान्त्रित करने के लिए किया जाता है

ब्राउज़र

यह एक एसा सॉफ्टवेर है जिसके माध्यम से हम इन्टरनेट में प्रवेश करते है जैसे की हमें गूगल या किसी वेबसाइट को ओपन करने के लिए इस सोफ्टवेर के बिना हम नहीं जा सकते है आजकल क्रोम ब्राउज़र पोपुलर ब्राउज़र है जो की मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिए है

ब्राउज

जब हम इन्टरनेट पर किसी वेबसाइट को सर्च करते है तो इस प्रक्रिया को ब्राउज कहते है

वेबसर्वर

यह प्रोग्राम वेब ब्राउज़र के द्वारा संसाधनों को प्राप्त करने के लिए यूजर द्वारा दिए गए निदेशो को पूरा करता है 

नेटवर्क

विभिन्न कंप्यूटर को एक साथ जोड़ कर बांये गए संजाल को नेटवर्क कहते है इसके द्वारा एक साथ कई जगह पर सूचना को अदन पर्दान करना सम्भव है 

होम पेज

किसी भी वेबसाइट के पहले पेज को होम पेज कहते है 

वेबसाइट

वेब पेज के समूहों को वेबसाइट कहते है जिसमे जिसमे कई पेज ,म्यूजिक ,इमेज इत्यादि का समवेस होता है 

हाइपरलिंक

वेब पेज का वह शब्द जिसपर क्लिक करने पर दूसरा पेज ओपन होता है उसे हाइपर लिंक कहते है

सर्वर

वह कंप्यूटर जो इन्टरनेट इस्तेमाल करनेवाले यूजर सूचना प्राप्त करने की छमता रखता है सर्वर कहलाता है 

गूगल की खोज किसने की है

गूगल की शुरुआत 1996 में Larry Page तथा Sergey Brin ने की थी जो Stanford University , California में PHD के विद्यार्थी थे !

फेसबुक की खोज किसने की?

Facebook एक सामाजिक नेटवर्किंग Website है
इसका आरंभ 2004 में हार्वर्ड के एक छात्र मार्क ज़ुकेरबर्ग ने किया था !

Wi-Fi की खोज किसने कब की थी?

पहला वाई फाई NCR Corporation ने AT&T Corporation के साथ मिलकर 1991 में कैशियर सिस्टम के लिए इस्तेमाल किया गया !

व्हाट्सप्प किसने बनाया है?

व्हाट्सप्प 2009 में Brian Acton और Jan Koum ने बनाया था ! 

ईमेल की खोज किसने की है?

षिवा अय्यादुराई ने 1982 में !

कंप्यूटर की खोज किसने की?

कंप्यूटर का अविष्कारक को Charles Babbage माना जाता है , क्योंकि सबसे पहले उन्होंने programmable computer का डिजाईन तैयार किया था . 1822 में Charles Babbage नें “डिफरेंशिअल इंजन” नाम के मैकेनिकल कंप्यूटर का आविष्कार किया था

मोबाइल की खोज किसने की?

पहला मोबाइल फ़ोन Motorola का 1973 में John F. Mitchell और Martin Cooper ने दिखाया था जिसका वजन 2 किलो था


आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com