https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

CCC Digital Financial Service Objective Question with Answer

Updated:

यहाँ आपको 40  प्रश्न और उत्तर दिए जा रहे है जो अक्सर सीसीसी के एग्जाम में आते है। 










01․ हमें अपनी बचतों को बैंकों में रखना चाहिए क्‍योंकिे
  • यह सुरक्षित है
  • ब्‍याज मिलता है
  • किसी भी समय निकाली जा सकती है
  • उपरोक्‍त सभी ✔️
02․ एटीएम पासवर्ड केवल किसको बताना चाहिए
  • पति/पत्‍नी
  • आज्ञाकारी पुत्र
  • आज्ञाकारी पुत्री
  • उपरोक्‍त में से कोई नहीं ✔️
03․ के वाई सी का अर्थ
  • अपने ग्राहक को पहचानें ✔️
  • अपने चरित्र को पहचानें
  • उपरोक्‍त दोनों
  • उपरोक्‍त में से कोई नहीं
04․ साहूकारों से लिये गये ऋण

  • ब्‍याज दर बहुत अधिक है
  • कोई उचित लेखांकन नहीं
  • कोई पारर्दशिता नहीं
  • उपरोक्‍त सभी ✔️
05․ जीवन बीमा का तात्‍पर्य
  • मानव का बीमा ✔️
  • मानव एवं पशु का जीवन बीमा
  • मशीन का बीमा
  • उपरोक्‍त सभी








06․ सामान्‍य बीमा किस बीमे से संबंधित है
  • आग
  • चोरी
  • सेंधमारी
  • उपरोक्‍त सभी ✔️
07․ बैंक ऋण देता है
  • घर
  • कार
  • शिक्षा
  • उपरोक्‍त सभी ✔️
08․ किस करेंसी नोट में सुरक्षा धागा हेाता है ?
  • रू. 50/-
  • रू. 100/-
  • रू. 500/-
  • उपरोक्‍त सभी ✔️
09․ पैसा रखने का सबसे सुरक्षित स्‍थान
  • जमीन में गढ्ढा खोद कर
  • लोहे के बॉक्‍स में
  • बैंक ✔️
  • साहूकार
10․ सोने और चांदी के आभूषणों को बैंक के लॉकर में रखना चाहिए
  • यह सुरक्षित है
  • चोरी का जोखिम नहीं है
  • दोनों (क) एवं (ख) ✔️
  • उपरोक्‍त में से कोई नहीं
11․ बैंक पासबुक
  • बैंक द्वारा जारी की जाती है
  • बैंक खाते के लेनदेनों का विवरण होता है
  • खाते का शेष दर्शाता है
  • उपरोक्‍त सभी ✔️
12․ बैंक किस पर ब्‍याज देता है
  • जमाओं ✔️
  • ऋणों
  • दोनों (क) एवं (ख)
  • उपरोक्‍त में से कोई नहीं
13․ बैंक किस पर ब्‍याज लेता है
  • जमाओं
  • ऋणों ✔️
  • दोनों (क) एवं (ख)
  • उपरोक्‍त में से कोई नहीं
14 ․ पीपीएफ का अभिपार्य
  • पैंशन प्‍लानिंग फंडस
  • पर्सन हैंविंग पैंशन फेसिलिटिस 
  • पब्लिक प्रोविडेन्‍ट फंड ✔️
  • परमानेंट प्रेक्टिशनर्स फोरम
15․ आवर्ती जमा में
  • प्रत्‍येक माह एक निर्धारित राशि जमा की जाती है
  • जमा की अवधि निर्धारित समय के लिए होती है
  • ब्‍याज का भुगतान मियादी जमा दर से किया जाता है
  • उपरोक्‍त सभी ✔️
16․ एटीएम का प्रयोग करते हैं
  • नकद निकासी
  • खाते की पूछताछ
  • खाते का विवरण
  • उपरोक्‍त सभी ✔️
17․ रूपे डेबिट कार्ड क्‍या है ?
  • घरेलू डेबिट कार्ड
  • भारतीय राष्‍ट्रीय भुगतान निगम द्वारा आरम्‍भ किया गया
  • सभी एटीएम एवं पीओएस मशीन द्वारा स्‍वीकार किए जाते हैं
  • उपरोक्‍त सभी ✔️
18․ आधार है
  • 12 अंको का कार्ड
  • यूआईडीएआई द्वारा जारी पहचान प्रमाण
  • दोनों (क) एवं (ख) ✔️
  • उपरोक्‍त में से कोई नहीं
19․ पैन (PAN) का अभिपार्य
  • एक प्रकार का बर्तन l
  • प्राथमिक खाता संख्‍या
  • स्‍थाई खाता संख्‍या ✔️
  • उपरोक्‍त में से कोई नहीं








20․ सिक्‍के जारी किये जाते हैं
  • भारत सरकार
  • नाबार्ड
  • सरकारी क्षेत्र के बैंकों
  • आर बी आई ✔️
21․ बैंक इनके विरूद्ध ऋण नहीं देता
  • सोने के आभूषण
  • भारतीय जीवन बीमा पॉलिसी
  • लॉटरी टिकट ✔️
  • एन एस सी
22․ भारत में किस बैंक की शाखाएं सबसे अधिक हैं
  • भारतीय रिजर्व बैंक
  • स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ✔️
  • पंजाब नैशनल बैंक
  • बैंक ऑफ बडौदा
23․ रूपये 100/- के नोट पर किसके हस्‍ताक्षर होते हैं
  • प्रधानमंत्री
  • वित्‍त मंत्री
  • भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर ✔️
  • उपरोक्‍त में से कोई नहीं
24․ एटीएम पासवर्ड को रखना चाहिए
  • व्‍यक्तिगत डायरी
  • कार्यालय डायरी
  • याद रखना चाहिए ✔️
  • उपरोक्‍त सभी 
25․ करेंसी नोट जारी किए जाते हैं
  • भारतीय रिजर्व बैंक ✔️
  • नाबार्ड
  • सरकारी क्षेत्र के बैंकों
  • इनमे से कोई नहीं 








26․ किसमें नामांकन किया जा सकता है
  • बैंक बचत खाता
  • आवर्ती जमा खाता
  • मीयादी जमा खाता
  • उपरोक्‍त सभी ✔️
27․ भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गर्वनर कौन हैं ?
  • के सी चक्रब्रती
  • डी के मित्‍तल
  • रधुराम राजन
  • शक्तिकांत दास ✔️
28․बैंक में खाता खोलने के लिए न्‍यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए
  • 8 वर्ष
  • 10 वर्ष ✔️
  • 12 वष
  • उपरोक्‍त में से कोई नहीं
29․ बैंक किसके लिए ऋण नहीं देता
  • फसल ऋण
  • शिक्षा ऋण
  • गृह ऋण
  • शराब और जुआ ✔️
30․  सिक्‍के जारी किये जाते हैं
  • भारत सरकार
  • नाबार्ड
  • सरकारी क्षेत्र के बैंकों
  • भारतीय रिजर्व बैंक ✔️
31․ सोने और चांदी के आभूषणों को बैंक के लॉकर में रखना चाहिए
  • यह सुरक्षित है
  • चोरी का जोखिम नहीं है
  • दोनों (क) एवं (ख) ✔️
  • उपरोक्‍त में से कोई नहीं
32․ करेंसी नोट में क्‍या लिखना प्रतिबंधित है?
  • राजनितिक संदेश
  • धार्मिक संदेश
  • व्‍यक्तिगत संदेश
  • उपरोक्‍त में से कोई नहीं  ✔️
33․ समय से ऋणों की चुकोती के क्‍या परिणाम है ?
  • अच्‍छी साख
  • कोई चिंता नहीं
  • भविष्‍य में आसानी से ऋण मिलना
  • उपरोक्‍त सभी ✔️
34․ ऋण देने में चूक करने का तात्‍पर्य
  • ऋण किश्‍तें न देना ✔️
  • बुरी साख
  • अनधिकृत गतिविधियां
  • उपरोक्‍त में से कोई नहीं
35․ वर्तमान में भारत सरकार का केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री कौन है?
  • श्री अरूण जेटली ✔️
  • श्री राजनाथ सिंह
  • श्री मनोहर पारीकर
  • श्री सुरेश प्रभ
36․ भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अधिकतम मूल्‍यवर्ग का नोट जारी किया जाता है
  • रूपये 100/-
  • रूपये 500/-
  • रूपये 2,000/- ✔️
  • रूपये 10,000/-
37․ एन आर आई का अभिप्राय
  • नॉन रूरल इन्‍डविजवल्‍स
  • नॉन रूरल इमीग्रेन्‍टस
  • नॉन रेसीडेंट इंडियन ✔️
  • उपरोक्‍त में से कोई नहीं








38․ ई और एस का अभिप्राय
  • ईस्‍ट ऑर साऊथ जोन
  • ईजी और स्‍विफ्ट
  • आईदर ऑर सरवाईवर ✔️
  • उपरोक्‍त में से कोई नहीं

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com