https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

Elements of Word Processing Part 1 CCC Question and Answer ऑफिस वर्ड से पूछा गया सवाल

Updated:

Total 50 Questions of Word Processing Elements with Ans.

CCC

हेलो दोस्तों मैं आपको यहाँ सीसीसी की कुछ प्रश्न और उत्तर के बारे में शेयर कर रहा हूँ जो की Ms Office से सम्बंधित है, और ये पार्ट 1 है नेक्स्ट पोस्ट को जल्द ही किया जायेगा। 

01․ माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्‍या है।
  • ऑपरेटिंग सिस्‍टम
  • वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम ✔️
  • माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज
  • इनमे से कोई नही
02․ Ms Word की विशेषताऍ क्या है।
  • स्‍पेलिंग चैकिंग
  • ग्राफिक्‍स
  • दोनो ✔️
  • इनमे से कोई नही
03․ एम एस वर्ड को रन कमांड के द्वारा खोलने के लिए क्‍या टाईप करते है।
  • विनज़िप (Winzip)
  • विनवर्ड (Winword) ✔️
  • एम् एस डॉस (MS DOS)
  • एम् एस वर्ड (MS Word)
04․ Ms Word को Open करने पर कितनी Screen Windows पर दिखाई देती है।

  • एक ✔️
  • दो
  • तीन
  • कोई नही


05․ Ms Word मे बनाई गई फाईल को किस नाम से जाना जाता है।
  • प्रोग्राम (Program)
  • टेक्‍स्‍ट (Text)
  • ग्राफ (Graph)
  • डाक्‍यूमेंट (Document) ✔️
06․ पेज सेटअप कमाण्‍ड की सहायता से किनको बदला जा सकता हैं।
  • मार्जिन, पेपर साइज, कलर
  • पेपर स्‍त्रोत, ले आउट
  • A और B दोनों ✔️
  • फाइल का नाम
07․ कार्य क्षेत्र को मापन के लिए किस बार का उपयोग किया जाता हैं।

  • रूलर बार
  • मेन्‍यू बार
  • टास्‍क बार ✔️
  • टाईटल बार

08․ एमएस वर्ड 2007 में फाईल को खोलने, सेव करने एवं बंद करने से सम्‍बंधित कमाण्‍ड —————– में होती हैं।

  • होम
  • ऑफिस बटन ✔️
  • न्‍यू
  • इन्‍सर्ट

09․ किस कमाण्‍ड द्वारा डॉक्‍युमेंन्‍ट को प्रिंट करने से पूर्व देख सकते हैं।

  • प्रिन्‍ट
  • वेब पेज प्रिव्‍यू
  • प्रिंट प्रिव्‍यू ✔️
  • सेंड टू

10․ सिलेक्‍टेड लाइन को बोल्‍ड करने की शॉर्टकट कुंजी हैं।

  • Alt + B 
  • Ctrl + O
  • Alt + O
  • Ctrl + B ✔️

11․ सिलेक्‍टेड लाइन को अंडरलाइन करने की शॉर्टकट कुंजी हैं।

  • Ctrl + Shift + U
  • Ctrl + A
  • Alt + E
  • Ctrl + U ✔️

12․ सिलेक्‍टेड लाइन को डबल अंडरलाइन करने की शॉर्टकट कुंजी हैं

  • Ctrl + Shift + U
  • Ctrl + D
  • Ctrl + Shift + D ✔️
  • Ctrl + U

13․ एक रिफ्रेंस हैं जो डॉक्‍यूमेन्‍ट के एक भाग की सूचना को दूसरे भाग में दिखाता हैं।

  • हाइपरलिंक
  • क्रॉस-रिफ्रेंस ✔️
  • डाक्‍यूमेंन्‍ट
  • लिंकेज

15․ पैराग्राफ अलाईन को सेंटर अलाईन करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता हैं।

  • Ctrl + Shift + U
  • Ctrl + E ✔️
  • Ctrl + Shift + D
  • Ctrl + U

16․ MS Word 2010 का पहला मेन्‍यू कौन सा है।

  • टूल्‍स (Tools)
  • फाइल (File) ✔️
  • ओपन (Open)
  • व्‍यू (View)

17․ Ms Word मे सबसे नीचे जो स्‍क्रीन प्रदर्शित होती है उसे क्‍या कहा जाता है।

  • स्‍टेटस बार (Status Bar) ✔️
  • टाइटल बार (Title Bar)
  • मेन्‍यू बार (Menu Bar)
  • एंड बार (End Bar) 

18․ Ms Word मे सबसे ऊपर दिखाई देने वाली बार को क्‍या कहा जाता है।

  • टूल बार (Tool Bar)
  • टाइटल बार (Title Bar) ✔️
  • स्‍टेण्‍डर्ड टूल बार (Standard Tool Bar)
  • टास्‍क बार (Task Bar)

19․ फुटनोट और एंडनोट का उपयोग …………….. के लिए किया जाता है।

  • रिफ्रेंन्‍स ✔️
  • सूचना
  • लिस्‍ट
  • प्‍वांइंट

20․ ……………….. ग्राफिक आपकी सूचना और विचार का दृश्‍य प्रेजेंटेंशन है।

  • वर्ड आर्ट (Word art)
  • क्लिप आर्ट (Clip art)
  • ऑटोशेप (Auto-shape)
  • स्‍मार्टआर्ट (Smart art) ✔️

21․ सिलेक्‍टेड लाइन का राईट एलाइनमैंट करने की शॉर्टकट कुंजी हैं।

  • Ctrl+ R ✔️
  • Shift + J
  • Ctrl+ J
  • Shift + I

22․ सिलेक्‍टेड लाइन को जस्‍टीफाई एलाइनमैंट करने की शॉर्टकट क्‍या हैं।

  • Shift + R
  • Shift + I
  • Ctrl+ I
  • Ctrl+ J ✔️

  23․ गो टु कमाण्‍ड की सहायता से डॉक्‍यूमेंट में ——————– को दिए गए स्‍थान पर भेजा जा सकता हैं।

  • कर्सर ✔️
  • पेज नम्‍बर
  • टेक्‍सट
  • कैरेक्‍टर

24․ ——————– एक विषय सूची हैं जो डॉक्‍यूमेंन्‍ट में अपने संबंधित रेफ्रेन्‍स पेज के साथ उपस्थित होता हैं।

  • इंडेक्‍स
  • टेबल
  • क्लिपबोर्ड
  • टेबल ऑफ कॉन्‍टेंट ✔️

25․ अन्तिम कमाण्‍ड के प्रभाव को नष्‍ट करने की कौन सी कमाण्‍ड होती हैं।

  • रिडु (Redu)
  • कट (Cut)
  • अन्‍डु (Undo) ✔️
  • क्लियर (Clear)

26․ किस कमाण्‍ड की सहायता से पूरे डॉक्‍यूमेन्‍ट को सिलेक्‍ट किया जाता हैं।

  • सिलेक्‍ट (Select)
  • सिलेक्‍ट पेज (Select Page)
  • सिलेक्‍ट ऑल (Select All) ✔️
  • सिलेक्‍ट स्‍पेसल (Select Special)

27․ किस कमाण्‍ड की सहायता से किसी भी टैक्‍सट या ग्राफिक्‍स को स्‍थाई रूप से हटाया जा सकता हैं।

  • डिलीट (Delete) ✔️
  • डिलीट ऑल (Delete All)
  • क्लियर (Clear)
  • क्लियर ऑल (Clear All)

28․ अपने टैक्‍स्‍ट को इंडेट देने के लिए आप —————— टैब पर ‘’पैराग्राफ ग्रुप’’ में ‘’डिक्रीज इंडेंट’’ और ‘’इंक्रीज इंडेंट’’ का उपयोग कर सकते हैं।

  • इन्‍सर्ट (Insert)
  • होम (Home) ✔️
  • पेज ले आउट (Page Layout)
  • डेटा (Data)

29․ फॉण्‍ट डायलॉग बाक्‍स प्रदर्शित करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता हैं।

  • Ctrl + D ✔️
  • Ctrl + P
  • Ctrl + Shift + G
  • Ctrl + H

30․ डाक्‍युमेंन्‍ट बनाने के लिए —————– विभिन्‍न प्रकार के विकल्‍प प्रदान करते हैं।

  • माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सेल
  • माइक्रोसॉफ्ट पावर प्‍वॉइंट
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ✔️
  • माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सेस

31․ एम एस वर्ड 2007 मे टेक्‍स्‍ट सलेक्‍ट करने पर ……………… स्‍वत: प्रदर्शित होता है।

  • टास्‍कबार (Taskbar)
  • मिनीबार (Minibar)
  • मीनी टूलबार (Mini Toolbar) ✔️
  • मेन्‍यूबार (Menubar)


33․ लाईन के आरम्‍भ मे जाने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता है।

  • Ctrl + Home
  • Home ✔️
  • Up Arrow
  • Page Up

34․ टी ओ सी का उपयोग करके आप क्‍या बना सकते है।

  • हेडिंग स्‍टाईल्‍स
  • कस्‍टम स्‍टाईल्‍स
  • आउटलाइन लेवल्‍स
  • उपरोक्‍त सभी ✔️

35․ वर्ड 2010 के फाइल मेन्‍यू के क्‍या कार्य कर सकते हैं।

  • नई फाईल बनाना
  • पुरानी फाईल खोलना
  • फाईल सेव करना
  • उपरोक्‍त सभी ✔️

36․ ———————– के जरिए आप वर्तमान डॉक्‍यूमेंन्‍ट की किसी लोकेशन को दूसरे डॉक्‍यूमेंन्‍ट या वेबसाइट से जोड़ते हैं।

  • लिंक
  • हाइपरलिंक ✔️
  • हाइपोलिंक
  • लिंकेज

37․ सबस्क्रिप्‍ट करने की शॉर्टकट कुंजी ——————— होती हैं।

  • Shift + S
  • Ctrl + = ✔️
  • Ctrl + Shift + $
  • Ctrl+ – 

38․ सुपरस्क्रिप्‍ट करने की शॉर्टकट कुंजी —————— होती हैं।

  • Shift + Ctrl + एज
  • Ctrl + Shift + + ✔️
  • Ctrl + $
  • Ctrl + – 

39․ डबल लाइन स्‍पेसिंग की शॉर्टकट कुंजी ——————— होती हैं।

  • Ctrl + 1
  • Ctrl + 2 ✔️
  • Shift + 1
  • Shift + 2

40․ किस कमाण्‍ड द्वारा अन्‍य सॉफ्टवेयर से लाए गए ऑब्‍जेक्‍ट में परिवर्तन कर सकते हैं।

  • चैंज ऑब्‍जेक्‍ट
  • ऑब्‍जेक्‍ट ✔️
  • कन्‍वर्ट ऑब्‍जेक्‍ट
  • इनमें से कोई नहीं

41․ किसी भी टेक्‍सट व ग्राफिक्‍स को कट और कॉपी करने से पहले वह किस स्थिति में होना चाहिए।

  • सिलेक्‍टेड (Selected) ✔️
  • इम्‍पोर्ट (Import)
  • पेस्‍ट (Paste)
  • इनमें से कोई नहीं (None of Above)

42․ ———————— समानार्थक शाब्‍दों की शब्‍दकोष है जिसका उपयोग समानार्थक शब्‍दों को खोजने के लिए कर सकते हैं।

  • ट्रांसलेट (Translate)
  • स्‍पेलिंग (Spelling )
  • थिसोर्स (Thesaurus) ✔️
  • रिसर्च (Research)

43․ किस कमाण्‍ड की सहायता से किसी भी टैक्‍स्‍ट, फुटनोट, एंडनोट या मार्क को सर्च किया जा सकता हैं।

  • सर्च (Search)
  • फाइंड (Find) 
  • गो टू (Go To ) ✔️
  • सर्च ऑल (Search All)

44․ वेब पेज डिजाइन करते समय ——————- स्क्रिप्‍ट भाषा का प्रयोग किया जाता हैं।

  • एचटीएमएल (Hyper Text Markup Language) ✔️
  • एचएलएमएल (Hyper Link Markup Language)
  • एचटीडब्‍ल्‍यूएल (Hyper Text Web Language)
  • इनमें से कुछ भी नहीं (None of Above)

45․ ———————— एक विषय सूची हैं जो डॉक्‍यूमेंन्‍ट में अपने संबंधित रेफ्रेन्‍स पेज के साथ उपस्थित होता हैं।

  • इंडेक्‍स (Index)
  • टेबल (Table) 
  • टेबल ऑफ कॉन्‍टेंट (Table Of Content) ✔️
  • क्लिपबोर्ड (Clipboard)

46․ रिप्‍लेस कमाण्‍ड की सहायता से डॉक्‍यूमेंन्‍ट में दी गई कौन-कौन सी चीजों को बदला जा सकता हैं।

  • टेक्‍स्‍ट फॉरमेट ग्राफिक
  • फुटनॉट एण्‍डनॉट
  • ग्राफ ऍनोटेशन
  • उपरोक्‍त सभी ✔️

47․ कट व कॉपी करने पर सिलेक्‍टेड टेक्‍स्‍ट कहाँ चला जाता हैं।

  • रिसाईल बिन (Recycle Bin)
  • माई कम्‍प्‍यूटर (My Computer
  • क्लिपबोर्ड (Clipboard) ✔️
  • डेस्‍कटॉप (Desktop)

48․ किस व्‍यू में हैडर, फुटर, बैकग्राउंड आदि स्‍क्रीन पर प्रदर्शित होती हैं।

  • ड्राफ्ट (Draft)
  • वेब लेआउट (Web Layout)
  • आउट लाइन (Outline)
  • प्रिंट लेआउट (Print Layout) ✔️


49․ किस व्‍यू में डॉक्‍यूमेंन्‍ट साधारण रूप में फॉरमेटिंग के बिना नजर आता हैं।

  • नॉरमल (Normal)
  • वेब लेआउट (Web Layout)
  • आउट लाईन (Outline) ✔️
  • डेस्‍क टॉप (Desktop)

50․ डॉक्‍यूमेंन्‍ट को स्‍वत: ही सही करने के लिए हम ——————- का उपयोग करते हैं।

  • ऑटो करेक्‍ट फीचर (Auto Correct Feature) ✔️
  • ऑटो कम्‍पलीट फीचर (Auto Complete Feature)
  • बिल्डिंग ब्‍लॉक्‍स (Building Blocks )
  • फोर्मेटिंग (Formatting)

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com