जिसे मैं की हवा लगी उसे फिर न दवा लगी न दुआ लगी,
कागज अपनी किस्मत से उड़ता है और पतंग अपनी काबिलियत से,
किस्मत साथ दे या ना दे पर काबिलियत जरूर साथ देती है,
प्रेम वो चीज़ है जो इंसान को कभी मुरझाने नहीं देता और नफरत वह चीज है जो इंसान को कभी खिलने नहीं देती,
अच्छे मित्र अच्छे रिश्तेदार और अच्छे विचार जिसके पास होते हैं उसे दुनिया की कोई भी ताकत हरा नहीं सकती,
कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर क्योंकि मुझे तो मेरा साया भी धुप में आकर मिला,
लोगों के लिए आप तब तक अच्छे हो जब तक आप उनकी उम्मीदों को पूरा करो और सब लोग अच्छे हैं जब तक आप उनसे कोई उम्मीद ना करो,
इंसान के कपड़े साफ हो या ना हो नियत साफ होनी चाहिए,
जिंदगी में कभी भी अपनी हुनर पर घमंड मत करना क्योंकि जब पत्थर पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है,
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।
0 Comments
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com