1.
मदरबोर्ड के कम्पोनेन्ट्स (उपकरणों) के बीच सूचना …………. के माध्यम से ट्रेवेल करता हैं।
फ्लैश मेमोरी
सी मॉस
वेज
बसेज
2
. कम्प्यूटर का मुख्य पटल कहलाता हैं।
फादर बोर्ड
मदर बोर्ड
की–बोर्ड
इनमें से कोई नहीं
3. यूपीएस (UPS) का कार्य हैं।
कम्प्यूटर की बैटरी को चार्ज करना
कम्प्यूटर को असुरक्षा से बचाना
कम्प्टयूटर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना
इनमें से कोई नहीं
4. पर्सनल कम्प्यूटर के विकास का श्रेय जाता हैं।
IBM को
HCL को
DEC को
HP को
5. सिस्टम यूनिट में रीसेट बटन का प्रयोग किया जाता हैं।
कम्प्यूटर को बंद करने के लिए
कम्प्यूटर को चालू करने के लिए
कम्प्यूटर की सप्लाई को बंद किये बिना पुन: चालू करने के लिए
इनमें से कोई नहीं
6. पेन ड्राइव को कम्प्यूटर से जोड़ने के लिए प्रयोग होता हैं।
यूएसबी पोर्ट (USB Port)
पैरेलल पोर्ट (Parallel Port)
सीरियल पोर्ट (Serial Port)
नेटवर्क पोर्ट (Network Port)
7. प्रिंटर को सिस्टम यूनिट के साथ जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है।
यूएसबी पोर्ट (USB Port)
पैरेलल पोर्ट (Parallel Port)
सीरियल पोर्ट (Serial Port)
नेटवर्क पोर्ट (Network Port)
8. कम्प्यूटर के यूएसबी पोर्ट ( USB Port ) से किसे नहीं जोड़ा जा सकता हैं।
माउस (Mouse)
प्रिंटर (Printer)
पेन ड्राइव (Pen Drive)
हार्ड डिस्क (Hard Disk)
9. कम्प्यूटर में पॉवर सप्लाई सिस्टम में प्रयुक्त एसएमपीएस (SMPS) का अर्थ हैं।
स्विच मोड पॉवर सप्लाई
सर्विस मोड पॉवर सप्लाई
श्योर माडयूल पॉवर सप्लाई
सिक्योर माडयूल पॉवर सप्लाई
10. कम्प्यूटर के प्रोसेसर की गति को निम्नलिखित में से किसमें मापा जाता हैं।
बी.पी.एस (B.P.S.)
एम.आई.पी.एस (MIPS)
बॉड (Bond)
हर्ट्ज (Hertz)
11.
किसी विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्ड से कौन सा पोर्ट जोड़ता हैं।
बस (Bus)
सीपीयू (CPU)
यूएसबी (USB)
मीडी (MIDI)
12
. कम्प्यूटर प्रणाली के लिए विस्तार क्षमता प्रदान करते हैं।
साकेट्स (Sockets)
स्लॉट्स (Slots)
बाइट (Byte)
वेब (Web)
13. एक बॉक्स, जिसमें कम्प्यूटर सिस्टम के सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग होते हैं, कहलाता हैं।
सॉफ्टवेयर (Software)
हार्डवेयर (Hardware)
इनपुट डिवाइस (Input Device)
सिस्टम यूनिट (System Unit)
14. DOS का फुलफॉर्म क्या ही ?
डेड ऑपरेटिंग सिस्टम
डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
डिफ़ॉल्ट ऑफ़ सिस्टम
डिमांड ऑफ़ सिस्टम
15. कम्प्यूटर स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं।
माउस
हार्डड्राइव
प्वाइंटर
कर्सर
16. डेस्कटॉप छपाई में आमतौर पर किस प्रिंटर का प्रयोग किया जाता हैं।
डेजी ह्नील प्रिंटर
डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
लेजर प्रिंटर
इनमें से कोई नहीं
17. इनमें से कौन एक इनपुट डिवाइस नहीं हैं।
की-बोर्ड
माउस
बार कोड
कार्ड रीडर
18. कर्सर मूवमेंट बटन में End का प्रयोग किया जाता हैं।
कार्यक्रम का अंत करने के लिए
कर्सर का कार्य समाप्त करने के लिए
कर्सर को लाइन या पेज के अंत में ले जाने के लिए
इनमें से कोई नहीं
19. डंब टर्मिनल (Dumb Terminal) हैं।
माइक्रो कम्प्यूटर
नगण्य इंटेलिजेंस वाला टर्मिनल
सेंट्रल कम्प्यूटर
सीपीयू वाला टर्मिनल
20. कंट्रोल, आल्ट और डेल (Ctrl, Alt, and Del) बटन का एक साथ प्रयोग किया जाता हैं।
कम्प्यूटर में चल रही प्रोग्राम को रोकने के लिए
कम्प्यूटर की सूचना को समाप्त करने के लिए
स्क्रीन की सूचना को नष्ट करने के लिए
कभी नहीं
21.
इनमें से कौन सा प्वाइंटिंग डिवाइस नहीं हैं।
माउस
ज्वास्टिक
प्रकाशीय पेन
स्कैनर
22
. बैंकों में चेक व ड्राप्ट में इसका प्रयोग किया जा रहा हैं।
बार कोड
माइकर
ओएमआर
यूपीसी
23. वस्तुनिष्ठ उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए प्रयोग किया जाता हैं।
ओएमआर
बार कोड
माइकर
प्रकाशीय पेन
24. डिजीटल कैमरा में प्रयोग होता हैं।
एल ई डी
फोटो डायोड
प्रकाशीय फिल्म
प्रकाशीय पेन
25. मॉनीटर के गुणवत्ता की पहचान की जाती हैं।
डाटॅ पिच से
रिजोल्यूशन से
रिफ्रेश रेट से
उपर्युक्त सभी से
26. इंक जेट प्रिंटर के रंगीन स्याही के बॉटल में मूल रंगों की संख्या होती हैं।
2
3
4
रंगों की प्रकृति पर निर्भर
27. लेजर प्रिंटर में प्रयोग होता हैं।
लेजर बीम
प्रकाशीय ड्रम
आवेशित स्याही टोनर
उपर्युक्त सभी
28. निम्न में से कौन सी एक यंत्र सामग्री नहीं हैं।
प्रिंटर
की–बोर्ड
माउस
प्रचालन तंत्र (Operating System)
29. दो प्रचलित आउटपुट डिवाइस हैं।।
मॉनीटर व प्रिंटर
की-बोर्ड और माउस
सीडी और फ्लापी
स्कैनर व प्रिंटर
30. आब्जेक्ट की प्रोपर्टीज में जाने के लिए प्रयुक्त माउस टेक्निक है।
ड्रैगिंग
ड्रापिंग
राइट क्लिक
लेफ्ट क्लिक
31.
कम्प्यूटर की समस्त सूचनाएं या आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता हैं।
मानीटर
की–बोर्ड
एएलयू
सीपीयू
32
. Dos में एक बार में 4-5 फोल्डर बनाने का सही तरीका हैं।
D:\>Md__Folder1__Folder2__Folder3__Folder4 ↩
D:\>Md__FolderName ↩
D:\>cd__Folder1>md__Folder2 ↩
एक से ज्यादा फोल्डर नहीं बन सकता।
33. कम्प्यूटर सिस्टम में टेक्स्ट और न्यूमेरियल डाटा प्रवेश कराने की सर्वाधिक सामान्य पद्धति हैं।
की–बोर्ड
स्कैनर
प्रिंटर
प्लॉटर
34. आउटपुट डिवाइसेज संभव बनाते हैं।
डाटा देखना या प्रिंट करना (View of Print)
डाटा स्कैन करना
डाटा इनपुट करना
डाटा भेजना
35. डाक्युमेंट की हार्ड कॉपी तैयार की जाती हैं।
प्रिंटर द्वारा
फ्लॉपी द्वारा
हार्ड डिस्क द्वारा
सीडी द्वारा
36. निम्नलिखित में किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस हैं।
माउस, की–बोर्ड, मॉनीटर
माउस, की–बोर्ड, प्रिंटर
माउस, प्रिंटर, मॉनीटर
माउस, की–बोर्ड, स्कैनर
37. स्कैनर स्कैन करता हैं।
पिक्चर
टेक्स्ट
पिक्चर व टेक्स्ट दोनों
इनमें से काई नहीं
38. कम्प्यूटर पर गेम खेलना आसान बनाता हैं।
माउस
ज्वास्टिक
की–बोर्ड
पेन ड्राइव
39. साफ्ट कॉपी एक आउटपुट है तो हार्ड कॉपी हैं।
भौतिक पुर्जा
प्रिंटेड पुर्जा
प्रिंटेड आउटपुट
आउटपुट डिवाइस
40. Ctrl, Shift, तथा Alt को कहते हैं।
मोडिफायर की
फंक्शन की
अल्फान्यूमेरिक की
इनमें से कोई नहीं
41.
किसी उत्पाद पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को कहते हैं।
ओएमआर
बार कोड्स
ओसीआर
स्कैनर
42
. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कौन सा बटन (Key) किसी दूसरे बटन (Key) के साथ काम्बिनेशन में प्रयोग किया जाता हैं।
फंक्शन
कंट्रोल
स्पेस बार
एरो
43. इनमें से कौन उद्योग चुंबकीय स्याही गुण पहचान (MICR) का प्राथमिक उपयोगकर्ता हैं।
बैंक
फुटवियर डिजाइन
किताव छपाई
इनमें से कोई नहीं
44. आजकल सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाली इनपुट डिवाइस हैं।
मदरबोर्ड
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
की–बोर्ड
सेमीकंडक्टर
45. निम्नलिखित में से कौन–सा लेजर प्रिंटर में प्रयुक्त होता हैं।
डाई (रंग) लेजर
सेमी कण्डक्टर लेजर
एक्साइयर लेजर
गैस लेजर
46. निम्नलिखित में से कौन आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली इनपुट डिवाइस है।
ट्रैक बाल
कैमरा
स्कैनर
इनमें से कोई नहीं
47. निम्नलिखित में से कौन सा आउटपुट युक्ति (Output Device) नहीं है।
ड्रम पेन प्लॉटर
सीआरटी मॉनीटर
इयर फोन्स
डिजिटल कैमरा
48. एक इन्टेलिजेन्ट टर्मिनल की क्या विशेषता होती हैं।
इसमें माइक्रोप्रोसेसर होता है किंतु यूजर द्वारा इसका प्रोग्राम नहीं किया जा सकता हैं
यह एक बड़े सीपीयू का प्रयोग करके छोटे डाटा प्रोसेसिंग कार्य को प्रोसेसर कर सकता हैं
यूजर को अंग्रेजी में जानकारी देता हैं
यूजर से डाटा प्राप्त नहीं कर सकता
49. एक सामान्तर पोर्ट अधिकतर किसमें इस्तेमाल होता हैं।
मॉनीटर
मुद्रक या प्रिंटर
माउस
भंडारण शक्ति
50. स्क्रीन पर डिस्प्ले किए गए पिक्सल्स (Pixels) की संख्या को कहते हैं।
मॉनीटर
कलर डेप्थ
रिफ्रेस रेट
रिजोल्यूशन (Resolution)
आपने कुल अंक प्राप्त किये=
उत्तरमाला से अपने उत्तरों का मिलान कीजिये
0 Comments
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com