https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in


आप सभी विजिटर को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएँ

RakeshMgs

Download High School and Intermediate original Certificate (डाउनलोड करे अपना सर्टिफिकेट वो भी ओरिजनल)

Updated:


हेलो दोस्तों अगर आपका ओरिजनल सर्टिफिकेट (मूल प्रमाणपत्र) खो गया है तो अब टेंशन लेने की कोई बात नहीं आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप ओरिजनल सर्टफिकेट डाउनलोड करेंगे तो निचे  स्क्रीनशॉट के अनुसार स्टेप फॉलो करें। और इसमें ये ध्यान दीजियेगा की आपका सर्टिफिकेट 2013 से 2018 के बिच में होना चाहिए।



सबसे पहले Upmsp.edu.in पर जाये आप यहाँ Click Here क्लिक करके भी जा सकते हैं।
  1. स्टेप आपको किस क्लास का सर्टिफिकेट चाहिए सेलेक्ट करें। 
  2. किस वर्ष का है उसे सेलेक्ट करले। 
  3. इसमें आपका रोल नंबर रहेगा। 
  4. उसके बाद आपको निचे दिए हुए कैप्चा कोड को इसमें लिखना होगा। 
  5. फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिये। 
उसके बाद एक छोटा सा पॉपअप बटन खुलेगा जिसमे आपको ओके करना हैं फिर आपका मार्कशीट डाउनलोड होने लगेगा।  तो इस तरह से आप अपना ओरिजिनल सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।  इसमें एक बात ध्यान दीजियेगा इसमें सिर्फ आप 2013 से 2018 तक के ही सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। 

आप इसे अपने सभी दोस्तों और अपने सभी सोशल साइट्स पर भी शेयर करें ताकि सभी लोग इसका लाभ उठा सके। 




आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com