Hi Friends, क्या आप कंप्यूटर स्लो काम करता है? क्या आप इसकी धीमी गति से परेशान हैं अगर हाँ तो ये पोस्ट बिलकुल आपके लिए है.
मैं आपको इस पोस्ट में वो तरीके Step By Step बताऊंगा जिसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर को Fast बना सकते हैं और इसे धीमी गति से छुटकारा पा सकते हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस डिजिटल युग में तकनिकी वस्तु जैसे कंप्यूटर, स्मार्टफोन इत्यादि हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं. ऐसे में इसके साथ साथ कुछ परेशानीयां आना निश्चित है.
1. My Computer से बिना उपयोग बाले मेमोरी को Clean करें.
मैं आप सभी को इसे Clean करने का सबसे आसान तरीका बता रहा हूँ. जिसेके लिए आप निचे के Steps को फॉलो करें.
Step 1.> अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप से 'My Computer' Folder को ओपन करें जहाँ पर आपके सभी Local Disk दीखते हैं.
Step 2.> अब आप उस Local Disk पर Right Click करें जिसमे आपका Windows Install है. सामान्यतः ये Local Disk (D) में इनस्टॉल होता है.
Step 3.> राईट क्लिक करने के बाद आपको निचे के जैसा आप्शन मिलेगा. उनमे से Properties पर क्लिक करें.
Step 4.> यहाँ पर आप निचे के स्क्रीन जैसा दिखेगा जिसमे आपको बताया जायेगा की आपका कितना मेमोरी उपयोग हो चूका है या खाली है.
Step 7.> अगले पॉपअप में आपसे पूछा जायेगा कि "Are You Sure You Want To Permanently Delete These Files?" यहाँ पर आप Delete Files पर क्लिक कर दें. इसके बाद कुछ ही क्षणों में यह आपके सभी उपयोग न होने बाले फाइल्स को डिलीट कर देगा. और इस प्रकार अब आपका कंप्यूटर पहले से अधिक Fast काम करेगा :)
Stop Software on Startup
2. Startup के समय बेकार के प्रोग्राम को चालू होने से रोकें.
जब आप अपने कंप्यूटर में कोई प्रोग्राम इनस्टॉल करते हैं तो ये आपके कंप्यूटर के स्टार्ट होने के साथ साथ अपने ही स्टार्ट हो जाता है जबकि उस समय इसकी जरुरत आपको नहीं होती है जिससे आपका कंप्यूटर स्लो काम करने लगता है.
तो इसे अपने से स्टार्ट न होने के लिए निचे के स्टेप्स को फॉलो करें >>
Step 1.> सबसे पहले Run में जाएँ ( Window Button + R ). इसके बाद इसमें "Msconfig" टाइप करें. तथा ओके दवाएं. यहाँ पर आपको ये Administrator से अनुमति मांगता है तो आप Yes पर क्लिक कर दें.
Step 2.> अब खुले हुए विंडो के Startup टैब में जाएँ. हो सकता है की आपको यहाँ पर Open Task Manger का आप्शन मिले तो इस पर क्लिक कर दें.
Step 3.> अब खुले हुए विंडो के Startup टैब में होंगे तथा वहां पर उन सभी प्रोग्राम को Disable कर दें जिनकी जरुरत आप शुरू में नहीं होती है. और इसके बाद ओके पर क्लिक कर दें.
3. कंप्यूटर से Temporary Files को Delete कर दें.
अपने कंप्यूटर से Temporary Files को डिलीट करने के लिए निचे के सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करें.
Step 1.> सबसे पहले Run में जाएँ ( Window Button + R ). इसके बाद इसमें "temp" लिखकर इंटर बटन दवाएं.
Step 2.> अब खुले हुए नए फोल्डर में सभी फाइल्स को सेलेक्ट करके इसे Delete कर दें.
Step 3.> पुनः Run में जाएँ ( Window Button + R ). इसके बाद इसमें इसमें " %temp% " लिखकर इंटर दवाएं.
Step 4.> अब खुले हुए नए फोल्डर में सभी फाइल्स को सेलेक्ट करके इसे Delete कर दें.
Step 5.> पुनः Run में जाएँ ( Window Button + R ). इसके बाद इसमें इसमें " prefetch " लिखकर इंटर दवाएं.
Step 6.> अब खुले हुए नए फोल्डर में सभी फाइल्स को सेलेक्ट करके इसे Delete कर दें.
Delete your Browsing History
4. अपने Browsers का Cache और Cookies को डिलीट कर दें.
अपने ब्राउज़र का Cache और Cookies को डिलीट करके आप अपने कंप्यूटर को फ़ास्ट कर सकते हैं.
इसके लिए अगर आप Google Chrome Browser उपयोग करते हैं तो निचे के Steps फॉलो करें.
Step 1.> क्रोम के ऊपर के दायें कोने में स्थित तिन लाइन्स पर क्लिक करके History पर क्लिक करें या
डायरेक्टली शॉर्टकट के " Ctrl + H " का प्रयोग करें.
Step 2.> इसके बाद सबसे ऊपर में स्थित Clear Browsing Data पर क्लिक करें. इसके बाद जरुरत के अनुसार Check करके निचे के Clear Browsing Data पर क्लिक कर दें.
इसी प्रकार आप शेष ब्राउज़र के लिए भी कर सकते हैं.
Install Antivirus in your Computer
5. अपने कंप्यूटर में एक Antivirus जरुर इनस्टॉल रखें.
Antivirus आपके कंप्यूटर को Virus से सुरक्षा प्रदान करता है. यह आपके कंप्यूटर पर होने बाले Cyber हमला से भी सुरक्षा प्रदान करता हैं.
इसके लिए जरुरी है कि आप अपने कंप्यूटर में एक अच्छा से Antivirus इनस्टॉल रखें.
आप या तो ख़रीदा हुआ Antivirus उपयोग कर सकते हैं या फिर फ्री में भी डाउनलोड कर सकते हैं.
लेकिन बेहतर सुरक्षा के लिए आप Antivirus को खरीद कर उपयोग करें.
तो दोस्तों, इस प्रकार आप अपने कंप्यूटर को पहले से काफी ज्यादा फ़ास्ट कर सकते हैं तथा इसके धीमी गति से छुटकारा पा सकते हैं.
Note : ये सभी तरीके अपनाने के बाद भी आपका कंप्यूटर फ़ास्ट न हो तो इसे किसी अछे Technician से जरुर दिखाएँ क्योंकि इसमें Software या Hardware प्रॉब्लम हो सकता है।
0 Comments
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com