https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in


RakeshMgs

Note pad se Ram Clear kare Hindi me

Updated:


आज मैं आपको नोटपैड से Ram खाली करने का ट्रिक बताऊँगा कभी कभी हम कम्प्यूटर पर एक से अधिक प्रोग्राम चलाते हैं इससे कभी-कभी हमारा Computer हैन्ग करने लगता हैं जिसको हम CTRL+ALT+DEL बटन दबाते हैं अब  जो विंडो रुक-रुक कर या हैंग होता हैं आप उसे
End Task कर देते हैं जिससे की Ram clear हो जाता है कभी ऐसा भी होता है जिसमे Task Manager भी जल्दी नही खुलता हैं इसमे अधिक process करने लगता हैं
आप दूसरी तरिके से भी Ram Clear कर सकते हैं विस्तारपूर्वक नीचे पढ़ें।

आज आप जानेंगे की कैसे आप Notepad का उपयोग कर के अपने जरुरत के हिसाब से RAM को खाली कर सकते हैं | कैसे करें : 
1. सबसे पहले Notepad खोलें 
2. अब टाइप करें FreeMem=(एक स्पेस )(मेमोरी जितना खाली करना है (Bytes में )) उदहारण के लिए : अगर आपको 512mb RAM रैम खाली करना है तो टाइप करेंगे FreeMem= (512000000) इसी तरह से 324mb के लिए FreeMem= (324000000) आपको जितना मेमोरी खाली करना है आप उसे ब्रेकेट के अन्दर टाइप करें 
3. अब फ़ाइल को CleanRAM.vbs नाम से save करदें
4. अब फ़ाइल को रन करें । 
Note  . FreeMem= के बाद एक स्पेस देना न भूलें । 
5 . आपके पास जितने मेमोरी का रैम होगा उतना ही आप खाली कर सकते हैं। जैसे अगर आपका रैम 1GB का है तो आप उससे ज्यादा मेमोरी डिलीट नहीं कर सकते ।

I hope आपको यह पोस्ट अच्छे से समझ आ गया होगा कोई परेशानी हो तो कमेंट जरुर करें 

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com